स्वास्थ्य

अपर जिलाधिकरी ने नगर पालिका परिषद एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर कार्यालय का किया निरीक्षण

0 अनुपस्थित कार्मिको का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश, फील्ड में गये कर्मचारियो से स्पष्टीकरण मांगा 
मीरजापुर।
जिलाधिकार प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार को प्रात 10.15 बजे से 10.40 बजे तक कार्यालय नगर पालिका परिषद, मीरजापुर का निरीक्षण किया गया। कार्यालय नगर पालिका परिषद मीरजापुर प्रकाश विभाग में उपलब्ध रजिस्टर में कुल 9 कर्मचारी अंकित है, जिसमें 01 कर्मचारी श्री सुशील प्रसाद अनुपस्थित पाये गये। प्रकाश विभाग (फील्ड वर्कर) फील्ड वर्कर के उपस्थिति पंजिका में कुल 20 कर्मचारी अंकित है, जिसमें 05 कर्मचारी क्रमशः प्रमोद कुमार, रामविलास, आलोक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, व  सुनील अनुपस्थित पाये गये।  निर्माण विभाग कार्यालय नगर पालिका परिषद, मीरजापुर के निर्माण विभाग में उपलब्ध रजिस्टर में कुल 31 कर्मचारी अंकित है, जिसमें 20 कर्मचारी अनुपस्थित पाये।
अनुपस्थित कार्मिको में सुरेन्द्र पाल, रमेश कुमार, रामचन्द्रभारती, सुभाष चन्द्र दूबे, उदरमन, कान्ती, महेन्द्र प्रसाद, राजमनि, प्रमोद कुमार, लाल बिहारी, गजराज, मनोज कुमार, निरंजन,  अंगद, गुड्डू, जय प्रकाश यादव, सुरेश कुमार, विजय कुमार, राम अवध, अजय कुमार अनुपस्थित रहें।
  प्रधान कार्यालय कार्यालय नगर पालिका परिषद, मीरजापुर के प्रधान कार्यालय में उपलब्ध रजिस्टर में कुल 19 कर्मचारी अंकित है, जिसमें 13 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कार्मिको में बाल गोविन्द अग्रवाल, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, निशान्त श्रीवास्तव, अवधेश यादव, श्याम कुमार, उमेश यादव, अनुपम शुक्ला, महमूद आलम, सुरेश कुमार, आनन्द श्रीवास्तव, लाल बिहारी, चिरौजी देवी, अंजली शर्मा अनुपस्थित रहें।
सफाई विभाग कार्यालय नगर पालिका परिषद, मीरजापुर के सफाई विभाग में उपलब्ध रजिस्टर में कुल 17 कर्मचारी अंकित है, जिसमें 06 कर्मचारी अनुपस्थित पाये। अनुपस्थिति कार्मिको में मनोज कुमार सेठ, मिथलेश कुमार, मधुसूदन सिंह, अनिल कुमार, नन्द किशोर, संजय कुमार श्रीवास्तव अनुपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारी द्वारा बताया गया कि मनोज कुमार सेठ, मिथलेश कुमार, मधुसूदन सिंह, अनिल कुमार फील्ड में कार्य करते हैं। फील्ड से आने के पश्चात हस्ताक्षर बनाते हैं, किन्तु उपस्थिति पंजिका में इसका कोई उल्लेख नहीं पाया गया। कर विभाग कार्यालय नगर पालिका परिषद के कर विभाग के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका नहीं दिखाया गया। उपस्थित कर्मचारी सोनू कुमार द्वारा मौखिक रूप से बताया गया कि रजिस्टर 2 दिनों से नहीं मिल रहा है।
साथ ही अवगत कराया गया कि इस विभाग में कुल 33 कर्मचारी तैनात है। निरीक्षण के दौरान कुल 8 कर्मचारी क्रमशः अनिल कुमार जायसवाल राजस्व निरीक्षक, शकर यादव लिपिक, सोनू कुमार लिपिक, रमाकान्त कर समाहर्ता,  अरूण, कर समाहर्ता, प्रेमनाथ ओझा कम्प्यूटर प्रभारी, मुकेश कुमार गुप्ता, लिपिक व राकेश कुमार गुप्ता कर समाहर्ता उपस्थित रहे। शेष कर्मचारी अनुपस्थित पायें गये। जिसमें रवि दूबे, लिपिक, कामता प्रसाद यादव लिपिक, नूर जहाँ लिपिक व  निखलेश लिपिक, सीयाराम चपरासी, मासूक चैकीदार, राखी चपरासी, कृष्णा देवी चपरासी अनुपस्थित पाये गये।
तदुपरान्त अंशुमान शुक्ला राजस्व निरीक्षक द्वारा बताया गया कि उनके सहित कुल 15 कर्मचारी क्रमश. संजय पटेल, राजस्व निरीक्षक, अंशुमान शुक्ला राजस्व निरीक्षक, जयशंकर राजस्व निरीक्षक, सर्वेन्दर, टी०सी०, सहजवाज टी०सी०, विनोद टी०सी०, राजेश पाण्डेय टी०सी०, श्यामघर दूबे टी०सी०,  धनन्जय टी०सी०, दशरथ टी०सी०, नवीन टी०सी०, विक्की टी०सी०, परवेज टी०सी० व मनमोहन टी०सी०, केशव अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मीरजापुर की अनुमति से टैक्स निर्धारण का कार्य फील्ड में करते है। फील्ड से आने के पश्चात हस्ताक्षर बनाते हैं, किन्तु उपस्थिति पंजिका में इसका कोई उल्लेख नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान ओम प्रकाश अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, अरविन्द यादव, कर निर्धारण अधिकारी व बृजमोहन यादव, कर अधीक्षक सुनील मौर्य जे०ई व मनोज सोनकर जेई भी अनुपस्थित रहें। ओम प्रकाश, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया गया कि वह और सुनील मौर्य जे०ई० सफाई व्यवस्था के निरीक्षण हेतु फील्ड में निकले हैं।  उपरोक्त अनुपस्थित अधिकारी /कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुये फील्ड गये अधिकारियो कर्मचारियो से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!