रोजगार समाचार

रोजगार मेला: 27 उद्योग अधिष्ठानो व 750 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, 253 अभ्यर्थियों का हुआ

मिर्जापुर। 
व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के तत्वाधान में गुरुवार को आयोजित प्रदेश के सभी जनपदों में अप्रेंटिसशिप मेले के आयोजन के क्रम में मंडल स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मेला का आयोजन किया गया। शुभारंभ इस मुख्य अतिथि सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मेले में  मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार,मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस विशिष्ट अतिथि रहे। जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त विनोद चौधरी, जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश यादव एवम अन्य का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
इस मेले में राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य राकेश वर्मा ,राजकीय आईटीआई छानबे प्रधानाचार्य आलोक कुमार, बिक्रम कार्पेट के प्रबंधक विकास जैन, अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई, सीएंड डीएस के अधिकारी जनपद के सभी प्राइवेट आईटीआई के प्रबंधक एवम वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। मेले में आए सभी अतिथियों का महिला शाखा के बच्चो द्वारा स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया। मेले में आए हुए जिले के समस्त अतिथियों, उद्योगों /अधिष्ठान के प्रबंधक एवं मीडिया बंधुओं का स्वागत करते हुए राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य पीके शक्यवार ने कहा कि आप सब के सहयोग एवं स्नेह से ऐसे मेलों का आयोजन संभव हो पाता है ।
इस तरह के मेले का आयोजन होना जरूरी है जिसे कि  अधिक से अधिक संख्या में बच्चो को इसका लाभ मिल सके और अप्रेंटिसशिप करिए आत्म निर्भर बनिए स्लोगन को बल मिल सके।इस मेले का नारा नयाभारत,नए अवतार नई समृद्धि को साकार करने हेतु यह जरूरी है कि बच्चो को इस अप्रेंटिसशिप का लाभ मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस मेले के आयोजन से जिले के युवक युवतियों को जीवन में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा की यह अप्रेंटिशिप मेला में आए हुए बच्चो के लिए जीवन में आगे बढ़ने का पहली सीढ़ी है जिसे उन्हे सीखने के साथ साथ आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा।
नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि बच्चे चयनित होकर अपने माता पिता साथ ही साथ अपने संस्थान एवम जिले का नाम रौशन करें।  यही मेरी मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना है।इस मेले में सरकारी गैरसरकारी दोनो मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता नलकूप खंड , जे पी सीमेंट प्रोडक्ट चुनार, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम,बिक्रम कार्पेट, चुनार सीमेंट फैक्ट्री, महामाया एलायंज, सीएंड डीएस, इस्तेलियोमार्ट, कार्पेट हैंडीक्राफ्ट, लोक निर्माण खंड 2, प्रखंड लोक निर्माण विभाग, विधुत वितरण खण्ड 2 ,मरूधन फैशन एवम अन्य उद्योग /अधिष्ठान भाग लिए। मेले में 27 उद्योग/अधिष्ठान एवं कुल 750 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें विभिन्न उद्योगों/अधिष्ठान द्वारा 253 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन देते प्रधानाचार्य ने उन सभी का धन्यवाद दिया जिन्होंने  इस कड़ी गर्मी में भी अधिष्ठान का रजिस्ट्रेशन करके हमारे लक्ष्य को पूरा किया साथ ही साथ पोस्टर बैनर प्रभारी विधुत प्रभारी, सुरक्षा प्रभारी, खानपान प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह आईटीआई छानबे के सभी अनुदेशक एवम अन्य सभी लोगो को धन्यवाद दिया जिसके मेहनत से मेला सफल हो पाया। इस मेले के  सफल आयोजन में संस्थान के अप्रेंटिसशिप प्रभारी  जेके सिंह, प्लेसमेंट प्रभारी अनिल कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार, सभी कार्यदेशक, अनुदेशक एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। इस मेला में कार्यदेशक उमाशंकर सिंह मंच संचालन किया। मेला के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य के निर्देशन में खानपान की व्यवस्था भी की जिसमे मेले में आए हुए सभी अतिथि संस्थान के कर्मचारी एवं बच्चे शामिल हुए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!