मिर्जापुर।
जिले की सांसद व केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के मिर्जापुर आगमन पर जन सभा/सुनवाई हेतु अपना दल (एस) पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सांसद कार्यालय भरुहना पटेल चौक पर श्रीमती पटेल ने जनता दरबार के दौरान आप आए हुए सभी मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत हुई और तत्काल संबंधित अधिकारी एवं विभाग को निस्तारण हेतु आदेशित कि।
गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती पटेल ने सांसद कार्यालय भरुहना पटेल चौक पर सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित जनता की समस्याओं की सुनवाई की एवं पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। जन सुनवाई कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष इं० रामलौटन बिन्द, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राम लखन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश पटेल, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच श्री रविशंकर पटेल, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह उर्फ पगड़ी, सुनील पटेल,जिला महासचिव युवा मंच हर्षित सिंह, अरुणेश पटेल, संतोष विश्वकर्मा, श्रीमती नमिता केसरवानी, श्रीमती अर्चना अग्रहरि तथा तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहें।