क्राइम कंट्रोल

1.5 करोड़ का मादक पदार्थ डोडा पोश्त फूल बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

0 अफीम बनाने के काम आता है बरामद डोडा पोश्त फूल
0 मादक पदार्थ तस्करो के लिए काल बनी हुई है अहरौरा पुलिस
अहरौरा, मिर्जापुर।
तस्करी कर ले जाये जा रहे भारी मात्रा मे मादक पदार्थ अफीम बनाने में प्रयुक्त होने वाले डोडा पोश्त फूल बरामद करने मे बड़ी सफलता मिर्जापुर के अहरौरा पुलिस के हाथ लगी है। भारी मात्रा मे मादक पदार्थ बरामदगी के साथ ही एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। बरामद मादक द्रव्य का अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1.5 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अहरौरा संजय सिंह को दिन गुरुवार रात में बजरिये मुखबिर सूचना मिली की सोनभद्र की तरफ से एक बंद कंटेनर मे भारी मात्रा में डोडा पोश्त फूल तस्करी कर वाराणसी की तरफ ले जायी जा रही है, पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम त्वरित हरकत मे आयी और थानाध्यक्ष अहरौरा से संजय सिंह ने अपनी पुलिस टीम एसआई गिरेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल अनूप सिंह, सुशील सिंह, कांस्टेबल सुधाकर खरवार, सतीश चौधरी, मo कांस्टेबल बबली के साथ वाराणसी शक्तिनगर मार्ग हाइवे स्थित जालान गोशाला जाने वाले मार्ग के समीप चौकस निगहबानी लगा चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया।

इसी बीच बताया गया कंटेनर आता दिखा, पुलिस कर्मियो द्वारा कंटेनर को रोकने का प्रयास किया गया, तो कंटेनर चालक वाहन से कूद जंगल की तरफ़ भागने लगा, जिसे पुलिस कर्मियो ने दबोच लिया और कंटेनर का चेकिंग किया, तो पुलिस टीम की आंखे खुली रह गयी। कंटेनर के अंदर भारी मात्रा में बोरियो मे रखा डोडा पोश्त फूल, जिसका इस्तेमाल अफीम बनाने के काम आता है पाया गया। इसका वजन 29 कुंतल 73 किग्रा 200 ग्राम बताया जा रहा है। पुलिस टीम गिरफ्त मे आये तश्कर बुद्धराम पुत्र देवाराम निवासी ग्राम जालेली पोस्ट मंडोर थाना डंगियावास जिला जोधपुर, राजस्थान व तस्करी मे प्रयुक्त कंटेनर को कब्जे मे ले थाने आयी जहा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्रि ने अहरौरा थाने में खुलासा कर बताया कि अहरौरा पुलिस की बहुत ही सराहनीय कार्य है और मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरप्तार करने वाली अहरौरा पुलिस टीम 20 हजार रुपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!