मिर्जापुर

प्रदूषण नियमो के उल्लंघन पर 12 क्रशर प्लांट किए गये सीज

0 जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम चुनार की अध्यक्षता में गठित टीम के द्वारा निरीक्षणोपरान्त की गयी कार्यवाही

मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में गठित टीम उप जिलाधिकारी चुनार  नीरज पटेल ने आर0ओ0 प्रदूषण श्री पी0एन0 सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़िहान अजय राय एवं खनन अधिकारी के0 के0 राय के द्वारा तहसील चुनार अन्तर्गत कई क्रशर प्लांटो का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमो का उल्लघन करते हुये पाये जाने पर 12 क्रशर प्लांटो को सीज किया गया।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि क्रशर प्लांटो पर पत्थर की कटिंग प्रक्रिया के दौरान उड़ने वाले धूल/गर्दा पर मानक के अनुरूप व्यवस्था न किये जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी चुनार के द्वारा क्रशर प्लांटो के निरीक्षण के दौरान पत्थरो की क्रेसिंग प्रक्रिया के दौरान पानी के छिड़काव की व्यवस्था नही की गयी तथा उसके आस पास प्रदूषण नियंत्रण के लिये वृक्षारोपण भी नही पाया गया।

रिपोर्ट में प्रदूषण नियमो का मानक पूरा न करने पर तहसील चुनार अन्तर्गत कुल 12 क्रशर प्लांटो श्री कृष्णा स्टोन भगौती देई, आई0डी0एल0 विजन स्टोन क्रसर्स सोनपुर, आर0के0 स्टोन एण्ड क्रसर्स 12डी0 औरौरा, पी0एन0सी0 इन्फ्राटेक लिमिटेड सोनपुर, दिलीप बिल्डकान लिमिटेड जमुहार, राज एसोसिएटस सोनपुर, मां गायत्री स्टोन वक्र्स सोनपुर, श्री बजरंग स्टोन भगौती देई, पी0वी0आर0 इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड चिरैया, मां विन्ध्यवासिनी स्टोन वक्र्स यूनिट-01, मां शीतला स्टोन सोनपुर तथा मां विन्ध्यवासिनी स्टोन वक्र्स भगौती देई यूनिट-02 को सीज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!