एजुकेशन

दषमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों के लम्बित आवेदनों को षिक्षण संस्थानों से 18 अप्रैल तक फारवर्ड करने का निर्देश

मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शासन के पत्र दिनांक 11.04.2022 के क्रम में अधोहस्ताक्षरी के पत्र संख्या – सी0 102/स0क0/दषमोत्तर छात्रवृत्ति/2022-23 दिनांक 13.04.2022 द्वारा समस्त दषमोत्तर षिक्षण संस्थाओं को सूचित करते हुये निर्देषित किया गया था कि गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति दषमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दषमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों के लम्बित आवेदनों को षिक्षण संस्थान से दिनांक 12.04.2022 से  18.04.2022  तक फारवर्ड किया जाये।
  उक्त समय-सारिणी के अनुसार षिक्षण संस्थाओं की लागिन अवषेष आवेदन-पत्रों को फारवर्ड करने हेतु विभाग द्वारा अपरिहार्य कारणवष न खोले जाने के फलस्वरूप पुनः विषेष सचिव, उत्तर प्रदेष शासन के पत्र संख्या- 42/2022/818/26-3-2022-4(358)/07 टी0सी0 दिनांक 20.04.2022 को समय-सारिणी निर्गत की गयी है, जिसके अनुसार दिनांक 20.04.2022 से 27.04.2022 तक अनुसूचित जाति के अवषेष आवेदन-पत्रों को षिक्षण संस्थान स्तर से फारवर्ड किया जाना है।
  अतएव समस्त दषमोत्तर षिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि अनुसूचित जाति के जिन छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन-पत्र षिक्षण संस्थान स्तर से आनलाइन सत्यापित/अग्रसारित नहीं हो पाया है, वे षिक्षण संस्था उक्त निर्धारित समय-सारिणी दिनांक 20.04.2022 से 27.04.2022 तक पात्र छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन-पत्रों को संस्था स्तर से फारवर्ड करना सुनिष्चित करें। साथ ही सम्बन्धित षिक्षण संस्थायें अपने विष्वविद्यालय/अफिलियेटिंग एजेन्सी से सम्पर्क कर दिनांक 10.05.2022 तक संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं छात्र संख्या आदि को आनलाइन प्रमाणित करना सुनिष्चित करें।
यदि किसी षिक्षण संस्थान के पाठ्यक्रम/छात्र संख्या को सम्बन्धित विष्वविद्यालय/अफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा लाॅक नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित षिक्षण संस्थान के छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति डाटा जनपद से वेरीफाई नहीं कराया जायेगा, जिसका उत्तरदायित्व सम्बन्धित षिक्षण संस्थान का होगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!