पडताल

अपर जिलाधिकारी ने 4:30 बजे सिचांई विभाग के कार्यालयों के किया औचक निरीक्षण

मीरजापुर। 

शासन के निर्देश के क्रम में कार्यालयो में पूरे कार्यावधि तक अधिकारियो कर्मचारियो की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने अपरान्ह 4ः30 बजे सिचाई विभाग पहुॅचकर एक्सीयन सिरसी प्रखण्ड, सिचाई कैनाल डिवीजन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सिरसी प्रखण्ड में कनिष्ठ सहायक कृष्णा नन्द यादव अनुपस्थित पाये गये। इस सम्बन्ध में कार्यालय के दूसरे वरिष्ठ सहायक बताया गया कि सरकारी कार्य से किसी अन्य डिवीजन में गये है, जबकि भ्रमण पंजिका पर कुछ  अंकित नही किया गया था।

सिचाई एम0सी0डी0 डिवीजन के उपस्थिति रजिस्टर के निरीक्षण के समय अधिशाषी अभियन्ता वैभव सिंह अनुपस्थित रहे, इनेक सम्बन्ध में भी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक द्वारा बताया गया कि शासकीय कार्य से सोनभद्र साइड पर गये है, जबकि भ्रमण पंजिका कुछ अंकित नही किया गया
हैं। कार्यालय में मो0 तुफैल, राम विलास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अपर जिलाधिकारी के द्वारा अनुपस्थित अधिकारियो कार्मिको का एक दिनवेतन रोकने की संस्तुति की गयी हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!