मिर्जापुर।
22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर लायंस स्कूल लालडिग्गी के प्रेक्षागार में नौला फाउंडेशन के काशी प्रांत इकाई के तत्वावधान में छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान के तहत चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.नीरज कुमार पाण्डेय एवं उप प्रधानाचार्या सुश्री सुधा नेगी ने बच्चों के बीच पृथ्वी और जल संरक्षण की महत्ता को बताते हुए जल की एक एक बूंद को संरक्षित करने के उपाय बताए। सभी को अपने नदियों, तालाबों को संरक्षित रखने के साथ साथ प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई।
अन्य सभी अध्यापकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। इस दौरान चित्रकला में शिवांश, भूमिका, आर्यन, तन्वी ने और निबंध प्रतियोगिता में समृद्धि, यशिका, हरिओम आदि बच्चों को नौला फाउंडेशन की तरफ़ से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका सूर्या दूबे ने किया।