भदोही।
वरिष्ठ कालीन निर्माता खुर्शीद अंसारी के सररोईं बौलिया स्थित कालीन कारखाने में शनिवार को सामुहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में गरीब बुनकर मजदूर सहित कालीन निर्यातकों ने भी शिरकत की।
इस दौरान सभी दस्तरख्वान पर एक साथ बैठ कर मगरिब की अजान का इंतजार करते रहे। जैसे ही मगरिब की अजान हुई तो रोजेदारों ने अजान को सुन खजूर खाकर रोजा खोला। वही पर मगरिब की नमाज भी अदा की गई। जहां बारगाहे इलाही में दोनों हाथों को फैला कर लोगों ने मुल्क में अमनो-अमान के लिए दुआ की गई।
इस दौरान खुर्शीद अंसारी ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना सबाब का काम है। अल्लाह तआला रमजान के इस मुकद्दस माह में एक नेकी के बदले 70 नेकी का सबाब देता है। इफ्तार पार्टी में रोज़ेदारो ने मगरिब की अज़ान से पहले अपने रब की बारगाह में हाँथ उठा कर दुआ की।इस अवसर पर निर्माता खुर्शीद अंसारी के वालिद अब्दुल रहीम व उनके बड़े भाई कुतबुद्दीन अंसारी ताजुद्दीन अंसारी शाह आला इम्तियाज़ अंसारी ने आये हुए रोज़ेदारो का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव मबुब बेग, तमजिद सिद्दीकी, शमीम अंसारी, फिरोज वजीरी खालिद उर्फ टीपू, सलाहुद्दीन अंसारी, मो. आज़म अंसारी, सलीम अंसारी, इरशाद उर्फ साहब, शाहबाज़ अंसारी, अब्दुल वाहिद आदि सहित पत्रकारगण प्रमुख रुप से मौजूद रहे।