पडताल

बीडीओ पवन कुमार सिंह ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

चुनार, मिर्जापुर।
बीडीओ पवन कुमार सिंह ने 6 गांव पंचायतों में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण रविवार को किया। निरीक्षण में मनरेगा गाइड लाइन का उल्लघन पाए जाने और मानव दिवसों का सृजन करने में लापरवाही मिलने पर बीडीओ ने जलालपुर माफी के ग्राम रोजगार सेवक संजय सिंह व तकनीकी सहायक धीरेंद्र नाथ का आठ दिनों का वेतन रोकने, नकहरा में ग्राम पंचायत सचिव जगदीश का एक दिन का वेतन रोकने, सझौली के ग्राम पंचायत सचिव संतोष कुमार राम, सम्बद्ध ग्राम रोजजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक का एक दिन का वेतन/मानदेय रोकने तथा भवानीपुर ग्राम सचिव का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बीडीओ ने ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर मनरेगा अंतर्गत कार्य उपलब्ध कराने की बात कही। जलालपुर माफी गांव में पौधरोपण के कार्य पर 4 मजदूरों का मस्टर रोल निर्गत था लेकिन मौके पर कार्य प्रारंभ नहीं मिला। 300 मानव दिवस सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष मनरेगा का एक भी कार्य संचालित नहीं पाया गया। धरम्मरपुर गांव में मनरेगा कार्य बाधित पाए गए। नकहरा में इंटरलांकिग कार्य पर 13 मजदूरों का मस्टर रोल निर्गत किया गया था, किंतु मौके पर कार्य बंद मिला। 460 मानव दिवस सृजन करना है इस दिशा में कोई भी प्रयास नहीं पाया गया।
सझौली में विनोद कुमार एवं राजेंद्र यादव के कैटल शेड निर्माण कार्य शुरू नहीं पाया गया। ग्राम पंचायत में 260 मानव दिवस सृजन के लक्ष्य की पूर्ति हेतु सचिव, रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक तथा ग्राम प्रधान द्वारा कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा था। भवानीपुर गांव में श्रमिक अनुपस्थित मिले और मनरेगा गाइड लाइन का उल्लंघन मिला।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!