एजुकेशन

शिक्षा ही एकमात्र ऐसा अस्त्र है, जिससे शिखर पर पहुंचा जा सकता है: कमिश्नर

0 सनबीम स्कूल परिसर में वार्षिक प्रोत्साहन एवं पुरस्कार वितरण समारोह  
मिर्जापुर। 
हूरुआ स्थित सनबीम स्कूल परिसर में वार्षिक प्रोत्साहन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को विगत छः वर्षो की भाॅति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विंध्याचल मंडल के मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
सनबीम स्कूल के चेयरमैन सुरेश आहूजा ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम के साथ किया। विद्यालय के ऐडिशनल डायरेक्टर अमन आहूजा एवं  कार्तिकेय झा ने आए हुए सभी अतिथियों का  स्वागत किया। प्रोत्साहन समारोह में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों अभिभावकों का मन मोह लिया।
विद्यालय के डायरेक्टर सीए सुरेश आहूजा ने प्रोत्साहन समारोह में प्रतिभाग करने वाले बच्चों शिवेश, कलश, विश्वास एवं हर्षित को प्रथम पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया तथा अन्य बच्चों को भी द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर  सम्मानित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने बताया कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा अस्त्र है जिससे शिखर पर पहुंचा जा सकता है तथा शिक्षा से मिले संस्कार ही हमको महान बनाते हैं।
   मुख्य अतिथि योगेश्वर राम मिश्रा ने विद्यालय परिसर में पदम् कृष्ण वाटिका का भी उद्घाटन किया। इस वाटिका में विभिन्न प्रकार के  स्वास्थ्यवर्धक एवं रोगाणु नाशक पौधों का रोपण किया गया है। सनबीम स्कूल के प्रधानाचार्य मोहोजीत रे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा धन है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों, एडमिंस एवं सपोर्ट स्टाफ को भी पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर अमन आहूजा ने आए हुए सभी लोगों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!