खेत-खलियान और किसान

प्रधानमंत्री जी सपना है कि हर गरीब के घर शुद्ध व स्वच्छ नल से जल -स्वतंत्र देव सिंह

0 सिचाई एवं जल संशाधन मंत्री के द्वारा सिचाई विभाग के विभिन्न अधिकारियो के साथ बैठक कर की गयी समीक्षा

मीरजापुर।

प्रदेश के जल शक्ति विभाग (सिचाई एवं जल संशाधन बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि, लघु सिचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज अपने जनपद भ्रमण के बाद अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जल शक्ति विभाग के अन्तर्गत आने वाले समस्त विभागो के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारियो के साथ बैठक कर मण्डल/जनपद में चल रहे सिचाई परियोजनाओ के बारे में समीक्षा की।

 

बैठक में जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल राम लौटन पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र,  विधायक मड़िहान रमांकशर सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उपस्थित रहें। बैठक में अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि अधिकारी चिन्ता मुक्त होकर किसानो के चिन्ता के समाधान के लिये पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम करे, उनकी समस्याओ की चिन्ता प्रदेश सरकार द्वारा की जायेगी।

 

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का मिशन है कि प्रत्येक गाॅव के प्रत्येक गरीब के घर को शुद्ध व स्वच्छ नल से जल प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के प्रत्येक एजेंसियो से वार्ता कर प्रगति की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि जनपद में चल रही पेयजल परियोजनाओ में तेजी लाते हुये गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये। उन्होने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो मजदूरो व मशीनो की संख्या को बढ़ाया जाय। उन्होने कहा कि गाॅव में पाइप लाइन बिछाने के लिये जितनी दूरी में गढ्ढा खोदा उतना काम पूरा कर समतल करने के बाद ही आगे की खुदाई की जाय ताकि आवागमन मे किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

 

अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र वर्मा ने जल जीवन मिशन के कार्यो के प्रगति की जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में 06 एजेंसियो के द्वारा 08 साइडो पर 09 स्कीम पर कार्य चल रहा हैं। कुछ परियोजनाए जून में पूरा करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि परियोजनाओ को पूरा करने के लिये जो समय निर्धारित है उसी समय में पूरा किया जाय। अधिशाषी अभियन्ता एम0सी0डी0 कार्यालय एवं अन्य नहर संचालित वाली एजेंसियो से कहा कि यह सुनिश्चित करे कि नहरो में टेल तक पानी पहुॅचाया जाय ताकि किसानो के फसल की सिचाई के लिये पानी ससमय उपलब्ध हो सके।

 

उन्होने कहा कि इसके लिये यदि कही किसी प्रकार की दिक्कत हो तो लिखित रूप में अवगत कराये ताकि उसका समाधान कराया जा सकें। अधिशाषी अभियन्ता एम0सी0डी0 ने बताया कि 450 किलोमीटर नहर एम0सी0डी0 के द्वारा संचालित किया जाता है वर्ष में 08 माह में किसानो के फसल के सिचाई के लिये रोस्टर के अनुसार नहर संचालित की जाती हैं। वर्तमान में 226 तालाबो को भरने के लिये कुछ नहरे चलायी जा रही है। मा0 मंत्री ने कहा कि ऐसे सभी पोखरो जो विभिन्न विभागो द्वारा भरे जा रहे है वे अपने-अपने भरने वाले पोखरो के नाम ग्राम व ग्राम प्रधान का नाम व मोबाइल नम्बर एवं किन्ही 02 अन्य किसानो के मोबाइल नम्बर व नाम भी तत्काल उपलब्ध करा दिया जाय। लखनऊ से काल सेंटर के माध्यम से इसकी निगरानी की जायेगी। सिचाई खण्ड चुनार के द्वारा जरगो डैम से सम्बन्ध 06 बन्धियो के माध्यम से 354 किलोमीटर की एरिया में सिचाई की जाती हैं। वर्तमान में 16 तालाबो को भरने की कार्यवाही की जा रही हैं।

 

अधिशाषी अभियन्ता नलकूप ने बताया कि जनपद में 487 नलकूप संचालित है वर्तमान में 04 नलकूप खराब है जिन्हे 02 दिन के अन्दर ठीक करा लिया जायेगा। उन्होने बताया कि 130 तालाबो को भरने की कार्यवाही चल रही है जिसमें 70 तालाबो को भरा जा चुका हैं। लघु सिचाई के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि जनपद में 252 चैक डैम है 01 चैक डैम से लगभग 40 हेक्टेयर खेत की सिचाई की जाती है। उन्होने बताया कि चेक डैमो को मरम्मत की आवश्यकता है जिसके लिये बजट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है मां0 मंत्री ने कहा कि प्रत्येक चेक डैम वाले ग्राम सभाओ में 05-05 किसानो की एक समिति का गठन किया जाय उनके साथ बैठक कर चेक डैमो की देखभाल के लिये उन्हे जागरूक किया जाय।

 

इसी प्रकार जल को बचाने एवं नहरो को सुरक्षित रखने के लिये गाॅव में समितिया बनाने का निर्देश दिया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा असिंचित क्षेत्रो के लिये सिचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एक प्रस्ताव बनाकर दे जो कम समय में कम खर्च में किसानो को पानी उपलब्ध कराया जा सकें, ताकि शासन स्तर पर बैठक कर विचार विमर्श किया जा सकें। बैठक में बाण सागर परियोजना, लघु डाल नहर प्रखण्ड वाराणसी सहित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी।

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेन्द्र वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता बाण सागर, सिचाई एवं अन्य सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक के बाद मा0 मंत्री जी के द्वारा विन्ध्याचल पहुॅचकर मा0 विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!