मीरजापुर 26 अप्रैल 2022- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज विकास खण्ड पटेहरा कलां के ग्राम पंचायत पटेहरा कला एवं रामपुर अतरी में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बी०डी०ओ० एण्डी०ओ० (आई०एस०बी०), सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत पटेहरा कलां में कुल 06 आवासों के सत्यापन में मात्र एक लाभार्थी गीता पत्नी अल्लू के आवास पर कार्य होते हुये पाया गया। शेष 05 क्रमशः राधिका, मंजू, राजकुमार, शिवकुमार एवं सुनीता के आवासों पर कार्य बन्द पाया गया, जिसमें से एक लाभार्थी सुनीता पत्नी नन्दलाल का आवास मानक के विपरीत 4 कमरे का बन रहा है, जो अभी लगभग 8 फीट दीवाल बनी है तथा मौके पर कार्य बन्द है। मौके पर उपस्थित लाभार्थी को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर मानक के अनुरूप आवास का निर्माण नहीं किया तो नोटिस जारी कराकर आवास की सम्पूर्ण धनराशि की वसूली की जायेगी। अन्य आवासों का कार्य बन्द होने के बारे में लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में शादी का समय होने के कारण मिस्त्री नहीं मिल रहे हैं, इस पर उपस्थित प्रधान / सचिव को निर्देश दिया गया कि दूसरे मिस्त्री की व्यवस्था कराते हुये लाभार्थियों को प्रेरित कर सभी अपूर्ण आवासों को एक सप्ताह के अन्दर मानक के अनुरूप पूर्ण करायें।
ग्राम पंचायत रामपुर अतरी में कुल 12 निर्माणाधीन आवासों के सत्यापन में मौके पर किसी भी आवास पर कार्य होते हुये नहीं पाया गया एक लाभार्थी सुभागी पत्नी अखिलेश ने तीन कमरे का आवास बनवा रहीं हैं, जो मानक के विपरीत है मौके पर उपस्थित लाभार्थी को मानक के अनुरूप आवास का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया, अन्यथा की स्थिति में नोटिस जारी कराकर आवास की सम्पूर्ण धनराशि की वसूली कर ली जायेगी रन्नो देवी पत्नी रमेश का आवास एक कमरे का सीमेंट सेड का बना है, जिसमें गाय बंधी पायी गयी। मौके पर उपस्थित सचिव को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित लाभार्थी के विरूद्ध मानक के विपरीत आवास बनाने के लिये एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर नोटिस जारी करते हुये आवास की सम्पूर्ण धनराशि की वसूली सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जगवन्ती पत्नी शंकर एवं रमाशंकर पुत्र तौलन (वर्ष 2020-21 पीएम आवास) तथा रमाशंकर पुत्र तौलन (2021-22 पीएम आवास ) मिला है। निरीक्षण की तिथि तक कार्य अनारम्भ पाया गया। इस पर सचिव के विरुद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अब तक इन आवासों पर कार्य आरम्भ न कराने अपात्रों को आवास दिलाने, अपूर्ण आवास को पूर्णता का जीओ टैग करने, आवास पूर्ण न कराने तथा मानक के विपरीत आवास निर्माण कराने के लिये सम्बन्धित सचिव को उत्तरदायी मानते हुये उपरोक्त सभी अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के साथ-साथ मानक के विपरीत निर्मित आवास की धनराशि की वसूली होने तक सम्बन्धित सचिव श्री धनंजय बिन्द ग्राम पंचायत अधिकारी का माह अप्रैल 2022 का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।