Uncategorized

आईजीआरएस एवं अन्य पोर्टलों पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का करें सहमत गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण

 

मीरजापुर, 26 अप्रैल 2022- जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी, नमामि गगे श्री अमरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय वह तहसील/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर आईजीआईएस के साथ मां. मुख्यमंत्री पोर्टल वो अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतो के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा की गई।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गम्भीरता से लेते हुए सहमत गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की जानकारी करने के लिए मानीटरिग सेल का गठन किया गया है, वहां से सही निस्तारण न पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है। जनपद में अब तक 290 प्रार्थना पत्र लम्बित है, अधिकारी देख लें समय से निस्तारण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। डिफाल्टर न होने पाए। डिफाल्टर होने पर कार्रवाई होगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!