उ०प्र० शासन खाद्य एवं रसद विभाग अनुभाग-8 द्वारा प्रख्यापित उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा नियमावली 2015 के नियम-9 के व्यवस्थाओं के तहत राज्य, जिला ब्लॉक और उचित दर दुकान स्तर पर सतर्कता समितियों का गठन करने के निर्देश के क्रम में गठित सतर्कता समिति कैलेण्डर वर्ष के प्रत्येक तीन माह में कम से कम एक बार बैठक आवश्य कराने के निर्देश दिये गये है। निर्देश के क्रम में बुधवार को तहसील मड़िहान स्थित सभागार में सतर्कता समिति की बैठक समय आयोजित की गयी, जिसमें ई-पास मशीन से खाद्यान्न वितरण कोविड-19 में सतर्कता परतने के उपाय लाभार्थियों का आधारकार्ड को डाटाबेस में लिंक कराने खाद्यान्न का उठान वितरण एवं सत्यापन नेटवर्किंग समस्या एवं पात्र मार्थियों के पात्रता के शर्त आदि पर चर्चा की गयी। बैठक में उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ यादव, राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख पटेहरा कला,
सतर्कता समिति की बैठक संपन्न
फोटो सहित (59)
मिर्जापुर।
के अलावा पटेहरा कला व राजगढ़ ख्ड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मड़िहान, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक मड़िहान, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सा०स्वा० केन्द्र पटेहरा कला, श्रीमती धनपत्ती देवी, मंगल उपस्थित रहे।