पेयजल समस्या से निजात दिलाने स्वच्छ पेयजल आपूर्ति शुरू
फोटो सहित (37)
अहरौरा, मिर्जापुर।
नगर में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेहंदीपुर चौराहे पर नपा प्रशासन द्वारा नया ट्यूबेल बोर कराया जा रहा था, जो मंगलवार को संपन्न हुआ। बोर की सफाई होने के बाद पानी की गुणवत्ता की जांच की गई। इसके बाद स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए सप्लाई शुरू किया गया। नगर में पेयजल की समस्या उत्पन्न होने पर सभासद कुमार आनंद ने कमर कस लिया था। पेयजल की संकट गहराए जानें की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर नगर के पंद्रह हैंडपंपों में समर्सेबल पंप लगावकर उसे पाइप लाइन से जोड़ दिया जिससे काफी हद तक लोगो को पानी मिलना शुरू हो गया। इसके बाद स्थाई समाधान के रूप में ट्यूबेल बोर कराने से निजात दिलाने के लिए सभासद कुमार आनंद ने कमर कस लिया था। पत्राचार के साथ ही नपा प्रशासन से प्राथमिकता के तौर पर नगर में चार ट्यूबेल बोर कराने की प्रक्रिया शुरू कराया। मेहंदीपुर चौराहे पर
ट्यूबेल बोरिंग का कार्य कुछ दीन पूर्व शुरू कराया गया। बोरिंग के दौरान काफ़ी अड़चने आई, जिसे दूर करते हुए आखिरकार मंगलवार को पूर्ण रूप से सफलता मिल ही गई। सभासद कुमार आनंद ने बताया कि मेहंदीपुर चौराहे पर ट्यूबेल बोर मंगलवार को संपन्न हुआ जिसे चालू कराया गया। ट्यूबेल का पानी नपा कार्यालय में बने पानी टैंक में पहुंचाया जाएगा, जहां से पाइप लाइन में पानी छोड़ा जाएगा। तीन ट्यूबेल नया बोरिंग कार्य जल्द शुरू होगा। नगर में पेयजल की किल्लत नही होने दिया जाएगा।