पडताल

एडीएम ने संकटमोचन एवं महुवरिया वार्ड में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

मिर्जापुर।  

शिव प्रताप शुक्ल ने आज 07ः45 बजे नगर पालिका, मीरजापुर क्षेत्र के तरकापुर व महुवरिया वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संकटमोचन में 19 कर्मचारियो के सापेक्ष 01 तथा महुवरिया में 22 कर्मचारियो में 01 कर्मचारी अनुपस्थि पाया गया। वार्ड तरकापुर वार्ड के निरीक्षण के दौरान कुल 19 सफाई कर्मियों में 01 सफाई कर्मी राजू अनुपस्थित पाये गये।

अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त अनुपस्थित कर्मचारी का एक दिन का वेतन / मानदेय काटा जाता है, तदनुसार कार्यवाही कर तत्काल अवगत करायें संकटमोचन मंदिर के पास प्रातः 08ः15 बजे तक कुड़ा का निस्तारण न किये जाने के कारण सफाई नायक मो० मुस्लिम पर 500.00 रू० अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाता है।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करते हुये कृल कार्यवाही से अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये उक्त के अतिरिक्त वार्ड निरीक्षण के दौरान गलियों में जाकर जनसामान्य में सफाई व्यवस्था का फीडबैक भी प्राप्त किया गया। वार्ड नं० 2 महुवरिया में कुल 22 सफाई कर्मियों के सापेक्ष 01 सफाई कर्मी अजय अर्जुन अनुपस्थित रहें।

आलू गोदाम के सामने खाली पड़े मैदान में कूड़े का ढेर पाया गया। सफाई नायक महेश सोनकर का एक दिन का वेतन रोकने तथा अनुपस्थित सफाई कर्मी अजय अर्जुन का एक दिन का वेतन /मानदेय काटने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, मीरजापुर को निर्देशित किया जाता है। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ओम प्रकाश भी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!