मिर्जापुर

प्रधान संघ की बैठक में सचिवों के न सामिल होने पर प्रधानों में रहा आक्रोश

पड़री, मिर्ज़ापुर।

विकास खण्ड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को प्रधान संघ की बैठक मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष रामदेव सरोज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गईतथा सचिवों को पूर्व सूचना के बावजूद भी ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों को बैठक में न सामील होने पर आक्रोश ब्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

पूर्व निर्धारित बैठक के तहत ब्लॉक सभागार में प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ब्यासजी के अध्यक्षता में व सहायक विकास अधिकारी पंचायत धनंजय कुमार के मौजूदगी में प्रधानों ने अपनी अपनी समश्याओ को रखा। गोपालपुर प्रधान त्रिवेणी देवी ने बताया की पहाड़ी इलाक़ा होने से मेरे ग्राम पंचायत में गर्मी के दिनों में पेयजल के लिए काफी किल्लत होती है।

पूर्व प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के धनराशि से खरीदी गई टैंकर वो अपने पास रखे है।जिसकी सूचना सम्बंधित सचिव तथा थाने को देने के बावजूद अभी भी अपने पास रखे है।जबकी ग्राम पंचायत के अधिकतर हैंडपम्प व पेयजल श्रोत तेजी से घटते जलस्तर के कारण जवाब दे दिए है टैंकर के अभाव में ग्रामीणों को पेयजल मुहैया नही कराया जा पा रहा है। बैठक में सचिवों को न पहुचने पर प्रधानों ने आक्रोश जताते हुए कहा की सरकार के मंसा के अनुरूप ग्राम सचिव न तो ग्राम सचिवालय ही पहुच रहे है और नही खुली बैठक करा रहे है जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे है।

गर्मी के दिनों में ग्रामसभाओं में पेयजल की किल्लत होने के बावजूद सचिव कार्य नही कर रहे है पूरी जिम्मेदारी प्रधानों पर थोप दिया जा रहा है और जनप्रतिनिधि के नाते प्रधानों को ग्रामीणों से आये दिन दो चार होना पड़ रहा है।जिसके बावत सूचना के बावजूद ग्राम सचिवों को बैठक में सम्लित न होने के सम्बंध में प्रधानों ने निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को पत्रक सौपा।

इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया की इसके बावत हमे कोई जानकारी नही है।यदि प्रधान व सचिव संयुक्त रूप से कार्य नही करेंगे तो गांव का सर्वांगीण विकास बाधित होगा। इस संदर्भ में जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, जिला महामंत्री अरविन्द कुमार दुबे, रामसागर भारती, राकेश यादव, महेश यादव, निर्भय दुबे, मख्खड़ दुबे, त्रिवेणी देवी, अमलेश कुमार प्रजापति समेत अन्य ग्राम प्रधान बैठक में सामील रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!