मीरजापुर।
पूर्ण कालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर श्री अमित कुमार यादव द्वितीय ने जानकारी देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जवाहन लखनऊ के निर्देश 12 अप्रैल 2022 के अनुपालन में स्थायी लोक अदालत मीरजापुर में सदस्य के एक पद पर नियुक्ति हेतु आनलाइन साक्षात्कार दिनांक 26 मई 2022 को निर्धारित किया गया हैं।
पूर्ण कालिक सचिव द्वारा समस्त ऐसे आवेदको जिन्होने स्थायी लोक अदालत मीरजापुर में सदस्य के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन किया है को सूचित करते हुये कहा कि आनलाइन साक्षात्कार का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से किया जायेगा। अतएव जिनका उक्त पदो हेतु आवेदन दिनांक 10.09.2021 तक प्राप्त हुआ है उनकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के सूचना पटल पर देखी जा सकती हैं।
अतः समस्त आवेदक आनलाइन साक्षात्कार हेतु 26 मई 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उक्त के सम्बन्ध में आवेदको के ई-मेल आई0डी0 तथा अलग से भी डाक द्वारा सूचित किया जायेगा। उक्त से सम्बन्धित सूचना जनपद में न्यायालय मीरजापुर के इस बेबसाइट पर https://Districts.ecourts.gov.in/mirzapur भी देखी जा सकती है।