।
मिर्जापुर

खाद्य निगम के गोदाम से सीधे उचित दर के विक्रेताओ की दुकान पर की जायेगी डोर स्टेप डिलीवरी

मीरजापुर। 

शासन के निर्देश के क्रम में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओ की दुकान पर डोर स्टेप डिलीवरी हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियो के साथ बैठक कर व्यवस्था के तैयारियो के बारे में बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

बैठक में बताया गया कि राशन की दुकानो पर खाद्यान सामाग्री शासन की व्यवस्था के अनुसार अब भारतीय खाद्य निगत के गोदामो से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओ की दुकान पर डोर स्टेप डिलीवरी हेतु सिंगल स्टेज पहिरवहन व्यवस्था लागू किया जाना हैं। बैठक में परिवहन ठेकेदारो की नियुक्ति के सम्पूर्ण प्रक्रिया 15 मई 2022 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहनीय मार्गो पर सुचारू ढंग से वाहनो को पहुॅचाने हेतु डोर स्टेप डिलीवरी की सिंगल स्टेज व्यवस्था के अन्तर्गत उचित दर विक्रेताओ का समूह इस प्रकार तैयार किया जाय कि उनका आवंटन एक ट्रक लोड मार्ग की स्थिति के अनुसार परिवहन किया जा सकें। इसके दृष्टिगत रूट चार्ट तैयार करना महत्वपूर्ण हैं। उन्होने कहा कि उचित दर विक्रेता की दुकान तक राशन पहुॅचाने का सम्भावित समय की जानकारी उचित दर विके्रताओ व सम्बन्धित को जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा 02 दिन पूर्व अवगत करा दिया जाय।

बैठक में खाद्यान लोडिंग/प्रेषण, रोस्टर के अनुसार निकासी, पर्याप्त लेबर की उपलब्धतता, डिस्पैच प्रभारियो के कार्य आवंटन, दुकानो का व्यवस्थापन, उचित दर विक्रेताओ को खाद्यान पहुॅचने की जानकारी, सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के क्रियान्वयन का दायित्व, निर्धारित समय मेें खाद्यान के डिलीवरी की व्यवस्था आदि के बारे में बिन्दुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

बैठक में डिप्टी आर0एम0ओ0 धनंजय सिंह, प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र उचित दर विक्रेमा संघ के ब्लाकवार पदाधिकारी व परिवहन वेंडर उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!