0 एस.एस.पी.पी.डी.पी.जी. कालेज के बीएड एवं बीए फाइनल ईयर के छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित
मिर्जापुर।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से संबद्ध
एस.एस.पी.पी.डी.पी.जी. कालेज तिसुही मड़िहान
मे अध्ययनरत बीए एवं बीएड फाइनल ईयर के छात्र/छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरित किया गया। रविवार को आयोजित स्मार्टफोन वितरण समारोह
तिसुही मड़िहान स्थित एसपीपीडीपीजी कालेज सभागार में मुख्य अतिथि जनपद के द्वितीय मालवीय एवं विंध्य भूषण उपाधि ख्यातिलब्ध डॉ. जगदीश सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख
राजगढ राजेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर पटेल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार छात्र नौजवान एवं युवाओं को लेकर संजीदा है। छात्रों को तकनीकी पूर्ण शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इस योजना से लाभान्वित छात्र छात्राओं को चाहिए कि वे इसका उपयोग अपने ज्ञानार्जन में करें ना कि दुरुपयोग ताकि इसके माध्यम से आप सभी रोजगार एवं नौकरी की तलाश को पूरा कर सकें।
उन्होंने छात्र छात्राओं के साथ विकास के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रदेश सरकार के पद आभार भी जताया। इस अवसर पर डॉ० एचएन सिंह, नोडल अधिक नील रतन सिंह, कालेज प्राचार्य डॉ० राकेश कुमार, श्री०सी०बी सिंह, रविभूषण तिवारी, आशीष चौबे, रवि शंकर, नंदा जी रहे।