खास खबर

जिलाधिकारी बाँदा अनुराग पटेल ने ड्राइवर को रिटायरमेंट पर दी कभी न भूलने वाली विदाई, खुद गाड़ी चलाकर घर तक छोड़ा

मिर्जापुर।

सालों की नौकरी के बाद रिटायरमेंट डे एक भावुक और यादगार लम्‍हा होता है। अगर उस दिन वरिष्ठ अधिकारी सेवा और निष्‍ठा को खास सम्‍मान दें तो लगता है कि सारी मेहनत का ईनाम मिल गया हो। ऐसा ही एक यादगार लम्‍हा बांदा में देखने को मिला। दरअसल जिलाधिकारी बांदा श्री अनुराग पटेल ने ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी खूब तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है।

अनुराग पटेल ने अपने सरकारी ड्राइवर को रिटायरमेंट पर अनोखे अंदाज में विदाई दी। इम्त्याजुद्दीन खान शनिवार को रिटायर हो गए और जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने अपने ड्राइवर की विदाई को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।

अनुराग पटेल ने इम्त्याजुद्दीन खान का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया और उन्हें स्मृति चिह्न देकर शुभकामनाएं दी। इसके बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गाड़ी को फूल माला से सजवाकर खुद गाड़ी चलाकर ड्राइवर को घर तक छोड़ा। गौरतलब है कि अनुराग पटेल पूर्व में जिलाधिकारी मीरजापुर रह चुके है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!