0 विंध्य पॉलिटेक्निक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के अन्तिम वर्ष के 97 छात्रों को नियुक्त टैबलेट वितरण समारोह
मिर्जापुर।
विंध्य पॉलिटेक्निक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी देवरी कलां में उत्तर प्रदेश सरकार विकास योजनान्तर्गत संस्था के अन्तिम वर्ष के 97 छात्रों को नियुक्त टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। टैबलेट पाते छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
मुख्य अतिथि संस्था के प्रबंध निदेशक द्वितीय मालवीय एवं विंध्य भूषण डॉ. जगदीश सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि डॉ० एच एन सिंह, भारत रत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल के मैनेजर डॉ आशुतोष तिवारी व संस्था के प्राचार्या ई० श्वेता सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन व दीप प्रज्जवलित से प्रारम्भ होकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा इस निःशुल्क टैबलेट वितरण योजना को महत्व को समझाया गया और इस योजना के द्वारा छात्रों को सीधे डिजिटल के क्षेत्र लाभों को भी बताया गया। इसके उपरान्त सभी चयनित 97 छात्रों को टैबलेट का सुव्यवस्थित वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था के प्रबंध निदेशक द्वितीय मालवीय एवं विंध्य भूषण डॉ. जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री का यह कदम बेहद ही सराहनीय है और इस योजना से आप सभी छात्राओं को शिक्षा के लिए बेहद उपयोगी है। और स्मार्टफोन आप सभी की सहायता भी करेगा। कोविड काल के दौरान आनलाईन पढ़ाई का लोगों को महत्व समझ में आया, जिसके बाद शिक्षा के प्रति सरकार का यह कदम बेहतर है।
इस अवसर पर संस्था के धर्मराज सिंह, प्रवीन सिंह, अरविन्द भारती, गुगम यादव, विकास श्रीवास्तवा, राहुल सिंह, अजय सिंह, पवन सिंह, चन्द्रेश श्रीवास्तव, मंगला प्रसाद सिंह व समस्त अन्तिम वर्ष के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन मनोज प्रजापति ने किया।