शोक संवेदना

पत्रकार पवन जायसवाल के निधन पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दु:ख व्यक्त किया

मिर्जापुर।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री पवन जायसवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। श्रीमती पटेल ने कहा कि पवन जायसवाल जी जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उनका जाना जनपद की पत्रकारिता के लिए अपूर्णीय क्षति है। दु:ख की इस घड़ी में उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पवन जायसवाल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहाकि पवन जायसवाल जी जनपद की जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता के स्तंभ थे। उनके आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत को गहरा धक्का लगा है।
पत्रकार पवन जायसवाल के निधन पर विधायक जताया शोक 
वाराणसी में इलाज करा रहे अहरौरा निवासी पत्रकार पवन जायसवाल का गुरुवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन का समाचार पाकर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
कहा हैं पवन जी ने हमेशा क्षेत्र के विकास औऱ जनहित के मुद्दों को लेकर बड़ी मजबूती से आवाज उठाई। जिसका लाभ सभी को मिला। उनके बेबाक अंदाज़ में पत्रकारिता के लिए सदैव याद किया जाएगा। ऐसे सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व का आज न होना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। इस अवसर पर माननीय विधायक ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दुख की घड़ी में उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे, एवं पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!