मिर्जापुर।
शुक्रवार को विश्व रेड क्रॉस सोसाइटी दिवस के अवसर पर डॉ विश्वजीत दास प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में तथा डॉक्टर सत्यम असिस्टेंट प्रोफेसर के निर्देशन में मां विंध्यवासिनी स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रांगण में एक स्वैच्छिक रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें राम कुमार गुप्ता जनसंपर्क अधिकारी ने मेडिकल के छात्र एवं छात्राओं को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया।
उसके बाद डॉक्टर सत्यम असिस्टेंट प्रोफेसर ने रक्तदान के बाद क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके बारे में बताया एवं राहुल जैन ने 35 बार रक्तदान करने के अपने अनुभव को साझा किया मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के संचालक कृष्णानंद हैहयवंशी ने अपने क्लब के उद्देश्य के बारे में बताया तथा लोगों से अपने क्लब के साथ जोड़कर रक्तदान को बढ़ावा देने की अपील की।
रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आशुतोष दुबे ने विश्व रेड क्रॉस सोसाइटी दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के उद्देश्यों के बारे में बताया तथा 7 मई को होने वाले कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सभी से अपील किया साथ ही पाल्क संस्था के बच्चों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रक्तदान के महत्व को दर्शाया गया।
मौके पर डॉक्टर गुलाब वर्मा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर प्रीति भटनागर, डॉक्टर सचिन किशोर, डॉ सोनाली चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे!