रोजगार समाचार

दवा बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों का बीफ़ार्मा छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण

चुनार, मिर्जापुर। 
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य प्रो डॉ सुनील मिस्त्री के दिशा निर्देशन मे बीफ़ार्मा अंतिम सेमेस्टर के छात्रों हेतु दवा बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया।
एपेक्स कॉलेज के एसोसिएट प्रोफ़ेसर्स अर्पिता मिश्रा एवं अभय वर्मा ने उत्तराखन्ड मे स्थापित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित दवा निर्माता इकाइयों से संपर्क करते हुए हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया सिडकुल मे स्थापित रेवियन लाइफ साइंसेस, एकम्स ड्रग्स एंड फर्मास्यूटिकल लिमिटेड, जाइडेस, आईएमसी के भ्रमण हेतु अनुमोदन प्राप्त किया।
त्रिदिवसीय औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने उत्पादन प्रबंधन, टेस्टिंग लैबोरेटरी, ड्रग्स मैन्युफेक्चरिंग और पेकेजिंग का लाभ उठाते हुए उत्पादन के समय ली जाने वाले सावधानियों एवं मानकों का ज्ञान अर्जित किया।
इसके साथ ही रेवियन के एचआर प्रबन्धक भरत नेगी द्वारा उन्हें दवा बनाने वाले औद्योगिक प्रतिष्ठानों मे बीफार्म के उपरांत रोजगार के अवसरों हेतु विभिन्न विभागों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण एवं योग्यता की जानकारी भी दी गई।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!