सोनभद्र।
थाना पिपरी, अनपरा, शक्तिनगर के लंबित विवेचनाओ के संबंध में गुुुरूवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षा मे पाया गया कि पिपरी सर्किल की विवेचनाओं की स्थिति संतोषजनक है, जो विवेचना लंबित हैं उन विवेचनाओं का सम्यक ज्ञान न ही क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी को है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इनके द्वारा अपने अधीनस्थों की विवेचनाओं की समीक्षा सतही ढंग से नहीं किया जा रहा है।
पर्चाजात विलंब से क्षेत्राधिकारी कार्यालय में भेजा जा रहा है इस संबंध में क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अर्दली रूम के समय सीसीटीएस के माध्यम से लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करें। सीसीटीएस के अंतर्गत केश/पार्ट विवेचना काफी मात्रा में लंबित पाई गई। क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वयं समीक्षा करके लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराएं इसी प्रकार से ऑनलाइन सत्यापन काफी मात्रा में लंबित पाए गए, लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
विगत वर्ष की तुलना में गैंगेस्टर/ गुंडा /110 जी की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है, अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश रखने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। विवेचनाओं का पर्यवेक्षण किया गया जिसमें महिला संबंधित अपराधो एससी एसटी, माफियाओं तथा थाने व जनपद के टॉप -10 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा , गैंगस्टर ,14(1)के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण कराते हुए त्वरित कार्रवाई व कठोरतम कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है।