जन सरोकार

प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों द्वारा ग्राम सभा चेन्दुली में जन चैपाल लगाकर लाभार्थीपर योजनाओ के लाभार्थियो से जानकारी प्राप्त की

0 ग्रामीणो के समस्याओ से हुये रूबरू, निस्तारण के दिये निर्देश
0 मानस के समस्याओ के निस्तारण के लिये लगाये चैपाल, योजनाओ के बारे में दे जानकारी
मीरजापुर। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह,  राज्य मंत्री कारगार सुरेश राही, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि दयाशंकर मिश्र द्वारा पहाड़ी विकास खंड के चेंदुली ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में जन चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। चैपाल में विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवा डाॅ विनोद विन्द, एम0एल0सी0 श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, पूर्व विधायक शुचिस्मिता मौर्य, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के अलावा सभी विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। चैपाल में मंत्री गण के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन तथा दिव्यांग पेशन के लाभार्थिया से बुलाकर वार्ता की गयी तथा पेंशन समय से मिलने के बारे में पृष्टि की गयी। एक लाभार्थी द्वारा पेंशन रोके जाने की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रकरण की जाॅच कर पेंशन दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित सुनिश्चित की जाय। इस दौरान मा0 मंत्री को बताया गया कि ग्रामसभा चेन्दुली में वृद्धावस्था के 119, निराश्रित महिला पेंशन के 52 तथा दिव्यांगजन पेंशन के 15 लाभार्थी हैं। एक-एक लाभार्थियो से मंत्री जी के द्वारा पेंशन मिलने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इसी प्रकार शौचालय के सम्बन्ध में बताया गया कि गाॅव में स्वच्छ शौचालय 442 लाभार्थियो को प्रदान किया गया हैं। मंत्री जी द्वारा कहा गया कि जो लाभार्थी स्वच्छ शौचालय से वंचित रह गये है सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थिया को उपलब्ध कराया जाय। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के 17, तथा मुख्यमंत्री आवास के 03 लाभार्थियो को आच्छादित किया गया हैं। मा0 मंत्री के द्वारा गाॅव में भ्रमण कर भी प्रधानमंत्री आवास को देखा गया तथा अपूर्ण आवासो को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। गाॅव में एक सामुदायिक शौचालय स्थापित है जो केयरटेकर के द्वारा देख रेख किया जा रहा हैं। कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 09 लाभार्थियो को बारी-बारी से बुलाकर योजना के बारे में जानकारी ली गयी। निराश्रित गोवंशो के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि 08 निराश्रित गोवंशो को पकड़कर गौशाला में भेजा गया। गाॅव में विद्युतीकरण किया गया है, 16 घण्टे विद्युत आपूर्ति बताये जाने पर ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि 12 से घण्टा विद्युत आपूर्ति वर्तमान समय में मिल रहा हैं। गाॅव में आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियो को बुलाकर किशोरी बालिकाओ, सैम व मैम बच्चो की संख्या तथा पोषाहार वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। गाॅव में आगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। राशन की दुकान से मिलने वाले खाद्य सामाग्रियो के बारे में अन्त्योदय कार्ड धारको से जानकारी प्राप्त की गयी तथा के द्वारा राशन की दुकान का निरीक्षण भी किया गया। गाॅव में 83 इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगाये गये है सभी चालू हालत में बताया गया एक लाभार्थी द्वारा अपने घर के सामने हैण्डपम्प खराब बताया गया। उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पेयजल की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिये। मंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे में भी जानकारी ली गयी। ग्राम में तैनात अधिकारियो/कर्मचाकरियो के उपस्थिति की जानकारी करने पर सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये परन्तु गाॅव में 02 लेखपाल यथा बिनु यादव, पंचदेव को बुलाये जाने पर बिनु यादव अनुपस्थित पायी गयी जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उप जिलाधिकारी को इनके विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

 

पहाड़ी विकास खण्ड के ग्राम सिधौरा में स्थित गो आश्रय स्थल का तीनो मंत्रीगण के द्वारा किया गया निरीक्षण
मीरजापुर। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री कारगार सुरेश राही, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि दयाशंकर मिश्र पहाडी विकास खण्ड के ग्राम सिधौरा में जिला प्रशासन द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थल पहुॅचकर निरीक्षण किया गया। मंत्रीगण के द्वारा गायो को गुण खिलाया गया। तदुपरान्त जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा गौशाला में उपलब्ध सुविधाये, गायो की संख्या, उनके इलाज व दवाओ की उपलब्धता, भूषा, चारा पेयजल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि इधर उधर भटक रहे छुट्टा पशुओ को गौशालाओ में रखा जाय। मंत्री जी द्वारा ईयर टैगिंग के बारे में जानकारी ली गयी। तदुपरान्त चरही व भूषा गोदाम का निरीक्षण किया गया। भूषा गोदाम में पर्याप्त मात्रा में भूषा उपलब्घ पाया गया। इस अवसर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

 

इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण

मीरजापुर। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री कारगार सुरेश राही, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि दयाशंकर मिश्र ने कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे के द्वारा कोविड इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर में संचालित गतविधियोे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। मंत्री जी के द्वारा जनपद में कोविड मरीजो की संख्या, होम आइसोलेशन एवं उन्हे दी जा रही सुविधाये तथा आर0टी0पी0सी0आर0, एन्टीजन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी।

 

जिला अस्पताल के वार्डो का किया गया निरीक्षण

मीरजापुर। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री कारगार सुरेश राही, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि दयाशंकर मिश्र ने मण्डलीय जिला अस्पताल पहुॅचकर वार्डो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्जिकल वार्ड में मंत्रीगण के द्वारा मरीजो से वार्ता की गयी तथा इसी प्रकार इमरजेसी वार्ड एवं चिल्डेªन वार्ड में भी पहुॅचकर भर्ती मरीजो तथा उनके अभिभावको से वार्ता कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी । इस दौरान अस्पताल में भर्ती लहनपुर निवासी संकटा प्रसाद दूबे, चकसारी निवासी मंजू देवी, दीपगनर निवासी रमेश चन्द्र से तथा चिल्डेªन वार्ड में भर्ती कुलदीप साढ़े तीन वर्ष दुहली तथा अयान उम्र 05 माह निवासी मिश्रपुर, अभय कुमार निवासी देवपुरा आदि मरीजो के अभिभावको से वार्ता की गयी। अस्पताल में एक दो मरीजो के द्वारा बाहर से दवा लिखने की शिकायत की गयी जिस पर मा0 मंत्री जी के निर्देश पर जिलाधिकारी ने कहा कि सी0एम0एस0 से जाॅच कराकर जिम्मेदार व्यक्ति के खिालफ कार्यवाही की जायेगी। मंत्री जी के मुख्य चिकित्सािधकरी को निर्देशित किया गया कि अस्पताल में भर्ती मरीजो को सभी सुविधाये उपलब्ध कराया जाय बाहर से दवाये न लिखी जाय अन्यथा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाये।

 

मंत्रीगण द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारियो के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के प्रगति की जी जानकारी

मीरजापुर। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री कारगार सुरेश राही, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि श्री दयाशंकर मिश्र के द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक कर शासन की प्राथमिकता वाले विकास परख कार्यक्रमो, कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली, कानून व्यवस्था के के प्रगति के बारे में बैठक कर विस्तृत जानकारी ली। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवा डाॅ विनोद विन्द, विधायक चुनार अनुराग सिंह, एम0एल0सी0 श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत  राजू कनौजिया, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, पूर्व विधायक शुचिस्मिता मौर्य, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक आर के भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय  सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा जनपद में संचालित विकास परक योजनाओ में एव राजस्व वसूली के प्रगति के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी गयी। राजस्व वसूली के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि खन्न, में शत प्रतिशत वसूली प्राप्त कर ली गयी हैं। भू माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाही में 1781 शिकायते प्राप्त हुयी थी जिसमें से जाॅचोपरान्त 634 सही पाये गये, के सापेक्ष 626 पर कार्यवाही की किया गया। शेष और अवशेष 08 मामले विभिन्न न्यायालय में लम्बित होने के कारण विचाराधीन हैं। 11 विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही की गयी तथा 05 मामले सिविल कोर्ट में विचाराधीन हैं। 21 हेक्टेयर जमीनो को कब्जा से मुक्त कराया गया है शेष पर कार्यवाही की जा रही है। अवैध खन्न के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि ओवर लोडिंग तथा अवैध खन्न के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं। 06 करोड़ जुर्माना की राशि भी वसूली गयी है विद्युत बिलो की वसूली के बारे में बताया गया कि शासकीय कार्यालयो में बकाया विद्युत बिलो को जमा कराया गया है अधिकांश विभागो में बजट उपलब्ध न होने के कारण बजट अवमुक्त करने हेतु उनके मुख्यालय को पत्राचार किया गया हैं। लोक निर्माण विभाग के बारे में बताया कि 179 सड़को के सापेक्ष 64 प्रतिशत प्रगति है जो कम है परन्तु प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत कार्य कराकर भुगतान की कार्यवाही भी कर दी गयी हैं। सेतु निगम की समीक्षा में 24 छोटे बड़े पुल लक्ष्य के सापेक्ष 10 पूर्ण किये गये हैं। बैठक में किसान सम्मान निधि के बारे मे बताया गया कि आधारबेस पेंमेट किया जा रहा है। अभियान चलाकर सत्यापन भी कराया जा रहा है कि मृतक व अपात्र लाभार्थियो को हटाकर नये लाभार्थियो को जोड़ा जाय। गौ आश्रय स्थल के बारे में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत 467 लक्ष्य के सापेक्ष 537 दुधारू गायो को कुपोषित बच्चो के अभिभावको को तथा अन्य लोगो को दिया गया है जो लक्ष्य से अधिक है। प्रधानमंत्री गोल्डन कार्ड की प्रगति संतोषजनक नही बताया गया कि जिलाधिकारी ने कहा कि जन सेवा केन्द्रो के माध्यम से निशुल्क आवेदन करने के लिये निर्देशित किया गया है जल्द ही प्रगति प्राप्त कर ली जायेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर अस्पतालो के उपलब्धतता पर्याप्त बताया गया जिलाधिकारी ने कहा कि यह जिला अस्पताल मेडिकल कालेज से सम्बद्ध कर दिया गया है जिसके कारण कुछ दिक्कते आयी है परन्तु मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर दूर कराया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर दवाईया लिखने की शिकायत पर संज्ञान लेेते हुये उनके द्वारा एस0आई0सी0 को निर्देशित किया गया कि जाॅच कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। आपरेशन कायाकल्प के 611 पंचायत भवनो का सौन्दर्यीकरण कराया गया है। बैठक में राज्य वित्त आयोग, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि के बारे में जानकारी दी गयी। प्रधानमंत्री आवास शहरी तथा ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, उद्यान विभाग, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, सामूहिक विवाह, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, स्कूल चलो अभियान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत 99.75 लाभार्थियो का आधार लिंक करा लिया गया है जिसके माध्यम से खाद्यान का वितरण किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में बताया गया कि 8332 के सापेक्ष 7357 पूर्ण करा लिये गये है। हलिया विकास खण्ड में प्रगति पीछे है जहाॅ पर अभियान चलाकर पूर्णता की कार्यवाही की जा रही हैं। बैठक एन0आर0एल0एम0, मनरेगा की भ्ी समीक्षा की गयी। मा0 मंत्री जी के द्वारा अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा गया कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा योजनाओ का समय से पूर्ण कराया जाय। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजनाओ को वृहद प्रचार प्रसार विभागीय अधिकारियो द्वारा चैपाल लगाकर ग्रामीणो को जानकारी दी जाय ताकि वे योजना का लाभ पा सके। उन्होने कहा कि कोई भी योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जाय। आई0जी0आर0 तथा मुख्यमत्री पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो को समय से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाय।

 

“विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन व्यक्तियों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत होगे सम्मानित 

जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर ने जनपद के समस्त जन साधारण को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर “विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन व्यक्तियों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक सत्याओं/ रोपायोजकों को निम्नलिखित श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

1- दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/ स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार | 2- दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार |

3- दिव्यामजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिये राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार 4- प्रेरणास्त्रोत हेतु राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कारस

5- दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिये राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार। 6- दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार।

7- दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार |

8- सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका हेतु राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार ।

9- सर्वश्रेष्ठ बेल प्रेस के लिये राज्य / राष्ट्रीय पुरस्कार ।

10- दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकल वेबसाइट हेतु राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार।

11- सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिये राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार ।

12- दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी के लिए राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार राज्य पुरस्कार से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्रों के निर्धारित प्रारूप विभाग की वेबसाईट

http://uphwd.gov.in पर उपलब्ध है।

उक्त पुरस्कार हेतु इच्छुक मात्र दिव्यांग व्यक्तियों / दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक सगठनों / संस्थाओं एवं सेवायोजकों को सूचित किया जाता है कि वे अपने आवेदन पत्र की समस्त औपचारिकता पूर्ण कर तीन प्रतियों में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में यथाशीघ्र जमा कराये ताकि नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही कर आपकी पत्रावली निदेशालय को प्रेषित किया जा सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!