खास खबर

कोयला माफियाओं पर एसटीएफ ने कसा शिकंजा, पूर्वांचल के 2 दर्जन से अधिक गिरफ्तार

मिर्जापुर। वाराणसी एसटीएफ और अदलहाट पुलिस की संयुक्त टीम ने कोयला माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अदलहाट के कौड़ियाकला व रस्तोगी तालाब में छापेमारी कर कोयला लदा 14 ट्रक, 15 खाली ट्रैक्ट्रर ट्राली, कार व एक लाख रुपये बरामद किया। शुक्रवार को कोयला तस्करी के एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए माफिया समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का चालान कर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार वाराणसी एसटीएफ निरीक्षक पुनीत परिहार को सूचना मिली कि अदलहाट के कौड़ियाकला साईं धर्मकांटा व रस्तोगी तालाब अन्नपूर्णा धर्मकांटा में चोरी व अवैध रूप से लाए गए कोयले के ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली भारी संख्या में मौजूद हैं। सूचना पर एससीएफ व अदलहाट थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को दोनों धर्मकांटा पर छापेमारी की। छापेमारी में दोनों जगहों से कोयले लदे 14 ट्रक व 15 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

वहीं ट्रक चालक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।इसी बीच सूचना मिली की र सेल टैक्स व पुलिस, आरटीओ का लोकेशन बताकर कोयले की गाड़ी पास कराने वाला मुख्य सरगना झारखंड निवासी धनंजय सिंह अपने सहयोगी विकास सिंह के साथ अदलहाट बाजार में खड़ा है। सूचना मिलते ही एसटीएफ और पुलिस ने अदलहाट बाजार से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक ब्रेजा कार और एक लाख रुपये नकद बरामद हुआ है।

आरोपियों को भेजा गया जेल
आरोपियों की पहचान कोयला माफिया झारखंड के गढ़वा के सेरासराय निवासी धनंजय सिंह, वाहन चालक विकास सिंह, वाराणसी के भटकी टोली निवासी निखिल सिंह, गाजीपुर के जमानिया तिपरी निवासी हिमांशु कुमार यादव, गाजीपुर के दरौली निवासी पंकज यादव, सोनभद्र के अनपरा के डीबुलगंज निवासी रामसजीवन, अहरौरा के बेलखरा निवासी वीरेंद्र सिंह, सोनभद्र के तीनताली निवासी मैनेजर, चुनार के बंग्ला निवासी संजय कुमार सिंह, अदलहाट के बरेंव निवासी भगत सिंह, सोनभद्र के सहदैया निवासी चंद्रराज सिंह, अदलहाट के हाजीपुर निवासी कामेंद्र मिश्रा, हिनौता माफी निवासी जय प्रकाश सिंह, वाराणसी के बघली टोला निवासी निखिल सिंह, अहरौरा के दादो निवासी वकील यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!