मिर्जापुर

कोरोना मामले में डब्लूएचओ की रिपोर्ट में भयानक सच उजागर हुआ है: पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी

0 जाति आधारित पार्टियों को बढ़ावा देकर समाज खंडित किया जा रहा: चौधरी
0 जिस पर मातृ शक्ति की कृपा रहती है, यशकीर्ति उसी की फैलती है: राजन पाठक
0 पूर्व सांसद उमाकान्त मिश्र की 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि गोष्ठी
मिर्जापुर।

कांग्रेस पार्टीके एमएलसी और सांसद स्व उमाकान्त मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि बतौर जनप्रतिनिधि स्व उमाकान्त मिश्र जनता और संसद तथा सरकार के बीच सेतु की तरह थे। उन्होंने स्व मिश्र के संबन्ध में अनेक दृष्टांतों का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि वे जिस पार्टी के नेता थे, वह सिर्फ चुनाव लड़ने वाली पार्टी नहीं थी। उस पार्टी तथा उसके सांसदों और विधायकों में विकास की गति को रफ्तार देना मुख्य उद्देश्य था।

नगर के मिशन कम्पाउंड स्थित ‘जनता’ अखबार के दफ्तर में स्व मिश्र के पौत्र बृजेश मिश्र की ओर से शनिवार को आयोजित 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वर्तमान दौर का एक भयानक तस्वीर श्री चौधरी ने पेश किया और कहा कि कोरोना काल में जब डब्लूएचओ की कोई रिपोर्ट सरकार के पक्ष में आती थी तो उस पर सरकार इतराने लगती थी और जब कुछ दिनों पहले रिपोर्ट आई कि भारत में 47 लाख लोग कोरोना से मर गए तब अपनी करनी को ढंकने के लिए सरकार और उसके नुमाइंदे कह रहे कि यह रिपोर्ट झूठी है। जाति आधारित पार्टियों के साथ चुनाव लड़कर सरकार समाज को खंडित कर रही है।

श्री चौधरी ने गीता आदि ग्रँथों के अनेक उद्धरणों की समीचीन व्याख्या के साथ स्व मिश्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
गोष्ठी में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा विंध्य पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि सद्प्रवृत्तियों के पोषक स्व उमाकान्त मिश्र पर मां विन्ध्यवासिनी की ताउम्र कृपा रही। जिस पर मातृशक्ति की कृपा रहती है उसका यश निरन्तर बना रहता है।

स्व उमाकान्त मिश्र के सान्निध्य में रहे विविध सामाजिक संगठनों के प्रतिनधि जयराम शर्मा, पत्रकार सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, मंगलापति द्विवेदी, सलिल पांडेय, सेवानिवृत्त जलकल अभियंता शिवराम मिश्र, कांग्रेस नेता अशोक धरकार आदि ने भी स्व उमाकान्त मिश्र के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

धन्यवाद ज्ञापन अताउल्लाह सिद्दीकी एवं संचालन कांग्रेस नेता छोटे खान ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेन्द्र विश्वकर्मा, अंकित अग्रहरि सहित हलिया एवं पड़री के कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!