0 सभी विभागों के कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी, डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, बैंक कर्मी, रेलवे कर्मी, सभी कार्मिक रहेगे मौजूद
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा गुजरात इकाई के द्धारा पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए 9 मई को गांधी नगर में एक दिवसीय महारैली का आयोजन किया जा है जिसमे गुजरात राज्य के सभी एनपीएस कार्मिक सामिल होगे और पुरानी पेंशन बहाली मांग की आवाज को गुजरात से लेकर दिल्ली तक पहुंचाने का प्रयास करेगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए गुजरात में अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमे हजारों एनपीएस कार्मिक भागीदारी करेगे बी पी सिंह रावत ने जोर देकर कहा है कि गुजरात मे पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए महारैली कार्यक्रम शांति पूर्ण तरीके से सफल बनाया जायेगा।
इस कार्यक्रम से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जी तक पुरानी पेंशन बहाली की आवाज पहुचाई जाएगी। बी पी सिंह रावत ने उम्मीद जताई है कि गुजरात के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से जरूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी कार्मिकों की पीड़ा को समझते हुए कार्मिकों के हित में पुरानी पेंशन बहाल करने का निर्णय करेगे।
इस कार्यक्रम में गुजरात के सभी जिलों से सभी विभागों के कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी, डाक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, बैंक कर्मी, रेलवे कर्मी, सभी कार्मिक सहयोग करेगे जिसमे मुख्य रूप से गुजरात राज्य संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिगू भाई जडेजा मुख्य रूप से इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगे।
इस कार्यक्रम की मुख्य जिम्मेदारी राकेश कंधारिया, डा पंकज प्रजापति, नरेंद्र गोहिल, मितलबेन, डी पटेल, दर्शना जोशी, आशीष कुहाड़िया, रविंद्र मेहता, रघु भाई, भ्रम भट्ट, उमेश गोहिल, महेंद्र रेवाड़ी को दी गई है।