खेल खिलाड़ी

स्टेट चैंपियनशिप एथलीट्स प्रतियोगता: गुरुनानक इंटर कॉलेज के तीन व मिर्ज़ापुर के सात खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मैडल

मिर्जापुर।

यूपी गेम्स एसोसिएशन द्वारा स्टेट चैंपियन शिप एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन 6 एवम 7 मई को हरदोई के क्षेत्रीय क्रीड़ा मैदान पर किया गया। जिसमें बलिया, कानपुर, चंदौली, गाजीपुर, मिर्ज़ापुर आदि 25 जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभगिता की। मिर्ज़ापुर राजपूत स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र सिंह राजपूत की देख रेख में प्रशिक्षद प्राप्त गुरुनानक इण्टर कॉलेज आवास विकास कॉलोनी मिर्ज़ापुर के तीन छात्र आशीष पाल ने 100 मीटर में प्रथम, हिमांशु ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय, एवम आर्यन गुप्ता ने 10000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये चयनित किये गए।

इनके अतिरिक्त राजपूत अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त 4 और खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल हासिल किया।राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 मई को आगरा में किया जाएगा। इसमे खिलाड़ी अपने कोच के साथ 17 मई को आगरा के लिए फिर प्रस्थान करेगे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित एथलीट को मिर्ज़ापुर का नाम रोशन करने हेतु उनके कोच वीरेंद्र सिंह एवम गुरु नानक इंटर कॉलेज के भौतिकी प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय ,जे पी पांडेय ने उत्साह वर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!