जन सरोकार

मिशन शक्ति के विविध आयाम का विमोचन राज्यपाल ने राजभवन में किया

चुनार, मिर्जापुर।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर के संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं मिशन शक्ति अभियान के संयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष व मिशनशक्ति अभियान की सहसंयोजक डॉ शेफालीका राय के द्वारा संयुक्त प्रकाशित पुस्तक मिशन शक्ति के विविध आयाम का विमोचन  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा राजभवन में किया गया।
यह पुस्तक महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन हेतु सन्चालित उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति पर आधारित है। महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा उद्यमिता तथा सर्वांगीण विकास विकास विषयक शोधपत्रों को प्रकाशित किया गया है।
इस अवसर पर संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशर्फी लाल, आशुतोष कुमार द्विवेदी आइएएस रजिस्टार किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ,  डॉ धर्मेंद्र कुमार प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय श्रावस्ती, गौरव नायक संगठन मन्त्री  संस्कृत भारती अवध प्रांत सचिन शुक्ला एडवोकेट हाई कोर्ट डॉ अनित्य परिहार  वरिष्ठ चिकित्सक  किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ डॉ वंदना द्विवेदी सहायक आचार्य संस्कृत विभाग नवयुग कन्या महाविद्यालय लखनऊ आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!