कछवां, मीरजापुर।
आदर्श नगर पंचायत कछवां स्थित स्वामी अड़गड़ानंद महाविद्यालय मे बीए तृतीय वर्ष की 166 छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक मड़िहान व पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल के द्वारा स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना के साथ हुआ उसके बाद मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित व आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही विद्यालय प्रांगण में उपस्थित छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अनुसार यह स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है हमारे कार्यकाल में जो भी सरकारी नियुक्तियां की गई हैं। पारदर्शिता की तरह दिखाई देती है पहले बिना पैसे का कोई कार्य नहीं किया जाता था, लेकिन आज मोदी जी और योगी जी ने यह संभव कर दिखाया है कि जो योग्य है। उनकी योग्यताओं के आधार पर उन्हें सरकारी नौकरी हासिल करने में कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े।
छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज टेक्निकल पद्धति का जमाना है इस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के द्वारा हम अनेकों जानकारी संग्रहित कर सकते हैं इस उपकरण के द्वारा गूगल के माध्यम से हम अनेकों जानकारी हासिल कर सकते हैं और इस उपकरण के माध्यम से हम अपनी पढ़ाई में परिवर्तन ला सकते हैं। इस उपकरण का सही ढंग से उपयोग करके हम एक नई ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं। आज का युग आधुनिक युग बन चुका है।
विधानसभाध्यक्ष 397 मझवां वैश्य समाज केे नामित सभासद बृजेश कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहाकि यह स्मार्टफोन आज के युग का एक नया उपकरण है जिस का सही उपयोग करने से हम एक नई ऊंचाई को छू सकते हैं। इसके माध्यम से हम आगे की पढ़ाई में जो भी समस्याएं उत्पन्न हो रहे हैं, उसको पूरा कर सकते हैं इसके माध्यम से अच्छी जानकारी अर्जित कर सकते है। संबोधित करते हुए वहां उपस्थित छात्राओं को उनके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पूर्व अध्यक्ष अजय उपाध्याय, नगर मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे, श्याम सुंदर गुप्ता, प्राचार्य रुद्रा गुप्ता, शिवाकांत गुप्ता संतोष सिंह, विजय सोनी, रतन सिंह, बुथ अध्यक्ष कछवां जितेन्द्र कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।