मीरजापुर।
विश्व रेडक्रास दिवस दैवीय आपदाग्रस्त लोगो की मदद करने के लिए रेडक्रास सदस्यो की भूमिका महत्वपूर्ण है। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर विवेकानंद सभागार मे आयोजित गोष्डी मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव सिघल विचार प्रकट कर रहे थे। उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक सदस्य एक टीबी रोगी को गोद लेकर सहायता करे तो जिले से टीबी समाप्त हो जाएगी।
संरक्षक सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए ही रेडक्रास की स्थापना सर हेनरी ड्यूनान्ट ने की थी। सदस्य बनकर अपनी क्षमता अनुसार आर्थिक शारीरिक मदद करनी चाहिए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 यूएन सिंह ने कहा कि जिले को टीबी उन्मूलन मे देश मे पहले स्थान पर लाने के रेडक्रास महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण किया गया संचालन करते हुए चेयरमैन आशुतोष दूबे के प्रस्ताव पर संकल्प लिया गया कि मलिन बस्ती जागरूकता स्वास्थ्य कार्यक्रम के माथ्यम से कुपोषण, कैन्सर, एचआईवी, यौन रोग,
और सदस्यता आदि के बारे मे सचेत किया जाएगा। आगामी तीन महीने मे 300 नये सदस्य बनाए जाएंगे। रेडक्रास भवन निर्माण हेतु प्रयास किया जाएगा।
डिप्टी सीएमओ और सचिव डा0गुलाब वर्मा ने स्वागत करते हुए संस्था के कार्यो का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष डा0एस एन पाठक, मीनू मिश्र, डा0 अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डा0 अरविन्द, प्रतोष दूबे, डा0 खुशबू, नरेन्द्र गुप्त, कमलेश दूबे, रामकुमार गुप्त, विनोद श्रीवास्तव, टी एन तिवारी, कृष्णानन्द, राहुल जैन, रवि तिवारी, मनीष श्रीवास्तव आदि ने भी विचार प्रकट किया।