मड़िहान, मिर्जापुर।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव सिंघल द्वारा एक माह के अंतराल में दूसरी बार समुदादायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान चार चिकित्सक समेत पांच स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। इस बीच नौ अप्रैल को एडी डा0 अशोक कुमार अस्पताल पर औचक धमक पड़े थे। कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद सोनभद्र चले गए थे।
सीएमओ द्वारा गर्भाधान कक्ष में प्रशव पीड़ा में भर्ती महिलाओं से पूछताछ की गयी। प्रशव के लिए भर्ती महिलाओं को रेफर करने की शिकायत पर स्टाफ नर्स व विभागीय चिकित्सक को फटकार लगाई गई। सीएमओ द्वारा आठ अप्रैल की जांच में दो चिकित्सक अपसेन्ट पाए गए थे। कार्रवाई में दोनों डाक्टर का वेतन काटने का निर्देश दिया गया था। अस्पताल में मिली खामियों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए नसीहत दी गयी थी। बावजूद उसके अस्पताल परिसर में कूड़े का अंबार लगा देख सीएमओ भड़क गए।
डाक्टर कुशुमलता देर से अस्पताल पहुँची, तो आदत में सुधार लाने की भविष्य में चेतावनी दी गयी। डाक्टर शैलजा विज्ञानी मिश्रा, डाक्टर विनीत अग्रवाल, डाक्टर विदित कुमार व मानिकचन्द तिवारी अनुपस्थित चल रहे हैं। कार्रवाई क्या हुई? इसकी जानकारी करने के लिए बात करने की कोशिश पर सीएमओ कुछ कहना उचित नही समझे और पत्रकारों से बचकर निकल गए। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डाक्टर महेंद्र चौधरी, डाक्टर कैलाशनाथ बिंद, डाक्टर अश्विनी सहाय, राजेश सिंह, अनंत कुमार पाण्डेय, वाचस्पति, एलटी राम बिलास आदि कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।