क्राइम कंट्रोल

अपराधियों की तलाश मे बरकछा घाटी से कुनबियामार मोड़ तक जंगलों का खाक छान रही पुलिस

मड़िहान, मिर्जापुर। 
मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग स्थित बरकछा घाटी से कुनबियामार मोड़ तक पड़ने वाले जंगलों का पुलिस खाक छान रही है। सोमवार की देर रात चालक ने अज्ञात बदमाशों पर ट्रक रोकने के प्रयास में शीशा तोड़ने का आरोप लगाया था।  मड़िहान थाना क्षेत्र का कुनबियामार जंगल अपराधियों के लिए महफूज ठिकाना बन गया है। स्वर्णकार की हत्या, छिनैती आदि घटनाओं को अंजाम देने के बाद बदमाश जंगलों में आराम से छिप जाते हैं। दांती के जंगलों में चरवाहों को बंधक बनाकर मवेशियों को लूट ले जाना यह तो आम बात है।
       सोमवार की देर रात इलाहाबाद निवासी ट्रक चालक अभिमन्यु लूट की घटना से बच निकला, लेकिन हजारों रुपये का शीशा टूट गया। ट्रक चालक ने बताया कि झूसी से गैस सिलेंडर लोडकर सोनभद्र की तरफ जाते समय कुनबियामार जंगल मे देर रात लूट की नियत से बदमाशो ने जमकर पथराव किया। चालक ने ट्रक तो नही रोकी लेकिन आगे का शीशा टूटकर उसके ऊपर गिर पड़ा। शीशा गिरा तो एक बार आंखे बंद हो गयी लेकिन हिम्मत नही हारी और जंगल पार लगा दिया।
जंगलों में आये दिन लूट, हत्या, छिनैती आदि की घटनाएं आम बात हो गयी है। मिर्ज़ापुर निवासी दंपत्ति मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव में एक माह पूर्व दाह संस्कार में सम्लित होने के लिए जाते समय बेला जंगल से बाइक छिनैती हो गयी थी। पचोखरा के पूर्व प्रधान के भाई से बेला जंगल मे छह हजार की छिनैती हुई, जिसका खुलासा आज तक नही हुआ। एक शिक्षक की बुलेट मोटरसाइकिल दिनदहाड़े बदमाश लूट लिए।
अपर खजूरी डैम के पास एक शिक्षक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया था, लेकिन लालगंज क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप से फ्री में तेल भरवाने के विवाद में पब्लिक पकड़कर पुलिस को सौंप दी थी। जंगल मे अब तक दर्जनों घटनाएं घट चुकी, लेकिन खुलासा एक का भी नही हो सका।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!