मिर्जापुर

जनपद स्तरीय रेडक्रास का गठन करते हुये सक्रिय करने का निर्देश

अपर मुख्य सचिव (राज्यपाल राजभवन) के द्वारा की गयी वीडियो कांफ्रेंसिंग
मीरजापुर। अपर मुख्य सचिव ( राज्यपाल राजभवन) महेश गुप्ता के द्वारा आज वीडियो कांफ्रेसिंग कर जनपदो में रेडक्रास सोसायटी को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान एन0आई0सी0 मीरजापुर में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजीव सिंघल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व रेडक्रास सोसायटी के सदस्य आशुतोष दूबे उपस्थित रहें।

 

अपर मुख्य सचिव ( राज्यपाल राजभवन) ने कहा कि जिस जनपद में रेडक्रास सोसायटी का गठन न किया गया हो तत्काल गठन कर लिया जाय रेडक्रास सोसायटी के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी व उपायध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी होंगे। उन्होने कहा कि जहाॅ पर पूवर् से गठन है वहाॅ सदस्यो की संख्या को बढ़ाया जाय। यह भी कहा कि प्रकृतिक आपदाओ जन संख्या नियंत्रण जागरूकता व विभिन्न सावर्जनिक कायोर् में रेडक्रास सोसायटी के सदस्यो की मद्द ली जाय।

 

यह भी बताया कि अगले माह से प्रत्येक जनपद रेडक्रास के द्वारा कराये गये कायोर् की रिपोटर् उपलब्ध कराये अच्छे कायर् करने वाले 10 जनपदो को राजभवन में कायर्क्रम आयोजित कर राज्यपाल के द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि यह प्रयास करे कि समिति कायर्शील रहे। तथा एक माह का अभियान चलाकर सदस्यो की संख्या व रेडक्रास सोसायटी के आय स्रोत को भी बढ़ाया जाय।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!