मिर्जापुर।
09 फरवरी 2021 को डा0 विनोद कुमार (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र द्वारा परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम मीरजापुर को सूचना दिया गया कि जनपद सोनभद्र के राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के खाते आरसीएच, एनसीडी, फ्लैक्स फूल मिशन डीएचएस के खातों से पीएफएमएस पोर्टल पर फर्जी डिजिटल सिग्नेचर लगाकर कुल ₹77.6 साइबर फ्राड किया गया है।
सूचना पर अपराध संख्या 05/21 धारा 419/420/467/468/471/120बी आईपीसी
व 66 डी आइटी एक्ट मे पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। जिसमें 107 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। आज रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना डा० अरूण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में मुकदमा उपरोक्त की घटना में संलिप्त अभियुक्त संजीत कुमार तिवारी पुत्र स्व रामनाथ तिवारी निवासी वार्ड नं0: 05 पूरब टोला थाना कहलगांव जनपद भागलपुर बिहार को मुखबिर की सूचना पर साइलस तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त अभिलेखीय साक्ष्य से अभियुक्त संजीत कुमार तिवारी के दो खातों में कुल 80000/- रुपया एनएचएम सोनभद्र के खाते से जाना पाया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पैसे का उपभोग मेरे द्वारा किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे एसएचओ श्याम बहादुर यादव, उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, का0 अमित कुमार पटेल, का0 अंकित कुमार सिंह शामिल रहे।