रेल समाचार

पिट्ठू बैग मे 76 पाउच अंग्रेजी शराब (नाजायज officer’s choice original ब्राण्ड) बरामद

मिर्जापुर।
सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्रीमती अंजना बर्मा के द्वारा रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों मे बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव के निर्देशन में उ0नि0 धनन्जय मिश्रा प्रभारी चौकी जीआरपी रेनूकूट मय हमराह हे0का0 विमलेश कुमार सिंह व आरपीएफ पोस्ट रेनूकूट के उ0नि0  प्रशांत कुमार, का0 विरेन्द्र कुमार, का0 धीर सिंह मीणा द्वारा रेलवे स्टेशन रेनूकूट के PF No. 1 पर बने इंड के बोर्ड के पास बहद थाना जीआरपी मिर्जापुर से दिनांक 15.05.2022 को समय 13.30 बजे 01 अभियुक्त परमानन्द भारती पुत्र राम सजीवन भारती निवासी बेलवादार थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त परमानन्द भारती उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 32/22 धारा 60 Ex Act थाना जीआरपी मिर्जापुर से सम्बन्धित एक पिट्ठू बैग मे 76 पाउच अंग्रेजी शराब नाजायज officer’s choice original ब्राण्ड का बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त परमानन्द भारती उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर मौके से जमानत मुचलके पर छोड़ा गया। अभियुक्तगण का नाम/पता-
परमानन्द भारती पुत्र राम सजीवन भारती निवासी बेलवादार थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र 30 वर्ष बताना गया है।

इस मामले मे मु0अ0सं0 32/22 धारा 60 Ex Act थाना जीआरपी मिर्जापुर भी पंजीकृत किया गया है
अनावरित अभियोग –
निल
अपराधिक इतिहास-
जानकारी की जा रही है ।
माल बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त परमानन्द भारती उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 32/22 धारा 60 Ex Act थाना जीआरपी मिर्जापुर से सम्बन्धित एक पिट्ठू बैग मे 76 पाउच अंग्रेजी शराब नाजायज officer’s choice original ब्राण्ड का बरामद होना ।
बरामद शुदा माल की कीमत- कुल कीमती लगभग 10,000/- रूपये
अपराध करने का तरीका- अवैध नाजायज शराब की बिक्री करना ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 धनन्जय मिश्रा प्रभारी चौकी जीआरपी रेनूकूट
2. हे0का0 विमलेश कुमार सिंह चौकी जीआरपी रेनूकूट
3. उ0नि0 श्री प्रशांत कुमार RPF पोस्ट रेनूकूट
4. का0 विरेन्द्र कुमार RPF पोस्ट रेनूकूट
5. का0 धीर सिंह मीणा RPF पोस्ट रेनूकूट

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!