भदोही

केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर 30 मई से 15 जून तक बूथ स्तर पर सुशासन एवं गरीब कल्याण दिवस मनाएं जाने को लेकर हुई चर्चा

भदोही। भारतीय जनता पार्टी के ज्ञानपुर में स्थित जिला कार्यालय पर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला प्रभारी कौशलेंद्र पटेल मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव व संचालन जिला महामंत्री रमेश पांडेय ने किया।

इस अवसर पर जिला प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार 8 साल की सेवा और सुशासन से गरीब कल्याण कार्यक्रम के जरिए गरीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण के प्रति सदैव समर्पित है। सरकार का 8 साल 30 मई को पूरा हो रहा हैं। इन वर्षों में जहां एक और कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित मे लिए गए हैं वही अंतोदय के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हुए देश विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्ड के निर्देश पर 30 मई से 15 जून तक देश भर में बूथ स्तर पर सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम मनाया जाएगा। जिसमें जिला की बैठक 20 मई तक एव मंडल की बैठक 25 मई तक पूर्ण करना है।  इस मौके पर संतोष तिवारी, सत्यशील गुप्ता, सुरेंद्र नाथ पांडेय, प्रभा शंकर तिवारी, संगीता खन्ना, मनीषा अंबुज, सुषमा मालवीय, अर्चना पटेल, गोवर्धन राय, अश्विनी श्रीवास्तव, वेद प्रकाश मौर्य, गोरेलाल पांडेय, राजेश सरोज, आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!