0 इण्टरलाकिंग के पूर्व बेस का मजबूत होना महत्वपूर्ण -जिलाधिकारी
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार सिटी विकास खण्ड के ग्राम अहमलपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत लगभग 04 माह पूर्व कराये गये कार्य इण्टरलाकिंग मार्ग के गुणवत्ता का निरीक्षण किया। नब्बे मीटर के निर्मित इस इण्टरलाकिंग मार्ग पर कई जगह धसा हुआ पाया गया तथा किनारे के साइड में टूटा हुुआ भी था। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान सेके्रटरी को इसे सही करने का निर्देश देते हुये कहा गया कि किसी भी कार्य के पूर्व उसका बेस मजबूत तैयार करना महत्वपूर्ण हैं।
इस इण्टरलाकिंग मार्ग में भी इण्टरलाकिंग करने के पूर्व सड़क पर डाले गये मिट्टी पर रोलर नही वचलाया गया है जिसके कारण जगह-जगह इण्टरलाकिंग दब गया है इस उन्होने कहा कि तत्काल ठीक कराया जाय तथा आगे से कराये जाने वाले कार्यो के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। अन्यथा निरीक्षण के दौरान किसी स्तर पर गड़बडी़ पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़़ी कार्यवाही की जायेगी।