जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शादी अनुदान स्वीकृति हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में शादी अनुदान स्वीकृति हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री गिरीश चन्द्र, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी श्री राजेश सोनकर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी जानकारी देते हुये बताया कि वित्तीय सहायता की देय धनराशि प्रति शादी रू0 20000 प्रदान किया जाता हैं। यह सुविधा एक परिवार में अधिकतम 02 पुत्रियो की शादी हेतु वित्तीय सहायता अनुमन्य होगी। उन्होने बताया कि इस योजना के लाभ हेतु आवेदक गरीबी की सीमा के अन्तर्गत होना चाहिये तथा शहरी क्षेत्र में रू0 50460 प्रतिवर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080 प्रतिवर्ष से अधिक नही होना चाहिये ऐसे लाभार्थियो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा नामित सत्यापन कर्ता अधिकारी कर्मचारी यथा लेखपाल तथा ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियो के लिये सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा नामित सत्यापनकर्ता अधिकारी कर्मचारी यथा ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी का दायित्व होगा कि वह आवेदक को आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराते हुये आवेदन पत्र की हार्ड कापी मय संलग्नक सत्यापनोपरान्त सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। यह कार्य सत्यापनोपरान्त अधिकारी कर्मचारी आनलाइन आवेदन की तिथि से विलम्बतम 21 दिनो के अन्दर सुनिश्चित करेंगे। सत्यापनकर्ता अधिकारी कर्मचारी की आख्या प्राप्त होने के 07 दिनो के अन्दर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर कर आवेदन पत्र को अग्रसारित करेंगे। खण्ड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर कर अग्रसारित करने की तिथि से 07 दिनो के अन्दर सम्बन्धित विभाग जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी के कायाजलय में आवेदक के आवेदन पत्र हस्ताक्षरित प्राप्त करवाना सुनिश्चित करेंगे।