- भदोही।
अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने अवगत कराया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में साधारण मिट्टी के खनन एवं परिवहन हेतु अनुज्ञा पत्र निर्गत करने के सम्बंध में किसानों के निजी उपयोग हेतु स्वयं की भूमि से साधारण मिट्टी का खनन / परिवहन की अनुमति हेतु ऑनलाईन पंजीयन तथा साधारण मिट्टी 100 घनमीटर से अधिक के खनन / परिवहन हेतु अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने के सम्बंध में विभागीय पोर्टल upminemitra.in पर online application / पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है।
उक्त के अतिरिक्त उपखनिजों के फुटकर विक्रेताओं को भी विभागीय पोर्टल upminemitra.in पर पंजीयन कराना अनिवार्य है । बिना आनलाईन पंजीयन कराये यदि साधारण मिट्टी का खनन / परिवहन किया जाता है एवं फुटकर उपखनिज विकताओं द्वारा कय – विक्रय कराया जाता है तो उपरोक्त की दशा में उ ० प्र ० उपखनिज भण्डारण नियमावली 2018 एवं 2021 का उल्लंघन होगा।
ऐसे फुटकर भण्डारणकर्ताओं एवं किसानों के विरूद्ध उ ० प्र ० उपखनिज भण्डारण नियमावली 2018 में दिये गये प्राविधानों के अधीन कार्यवाही की जायेगी । अतः जनपद भदोही के समस्त किसानों के निजी उपयोग हेतु स्वयं की भूमि से साधारण मिट्टी का खनन / परिवहन की अनुमति हेतु ऑनलाईन पंजीयन तथा साधारण मिट्टी 100 घनमीटर से अधिक के खनन / परिवहन हेतु एवं उपखनिजों के फुटकर विकताओं के लिये विभागीय पोर्टल upminemitra.in पर online application / पंजीयन कराना अनिवार्य किया जाता है । अन्यथा कि स्थिति में जो भी नियमानुसार विधिक कार्यवाही होगी उसके जिम्मेदार वह स्वयं होगे।
सामूहिक प्रशिक्षण हेतु 18 से 45 वर्ष के 8 पास एससी/एसटी/ओबीसी करें आवेदन
भदोही।
जिला उद्योग अधिकारी हरेंद्र प्रताप ने बताया कि अनुसूचित जाति / जन जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण दिये जाने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिनका शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 8 पास तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो , आन लाईन बेवसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर आवेदन कर सकता है । आवेदन पत्र दिनांक 30.06.2021 के सांयकाल 5.00 बजे तक जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र भदोही के बेवसाइट पर आन लाईन आवेदन कर सकते है जिसमें महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत एवं दिव्यांगजन को 4 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा उपलब्ध है । विशेष जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय आकर संपर्क कर सकते।
अतिक्रमणकर्ता स्वयं हटा लें अतिक्रमण अन्यथा खर्च की होगी वसूली
भदोही। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ज्ञानपुर भदोही ने सूचित किया कि यातायात सुगमता के दृष्टिगत जनपद भदोही के विभिन्न बाजारों जैसे गोपीगंज , ज्ञानपुर , भदोही , औराई , चौरी , सुरियांवा , दुर्गागंज आदि मार्गों पर एवं जनपद के शहरी भाग के मुख्य बाजारों में किये गये अस्थायी प्रकृति के अतिक्रमण को हटवाये जाने हेतु समस्त अतिक्रमणकर्ताओं / सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि वह स्वयं अतिक्रमण को हटवा लें अन्यथा विभाग द्वारा अपने संसाधनों से हटवाया जायेगा तो जो भी खर्च आयेगा सम्बन्धित से वसूली किया जायेगा ।
विधानसभा निर्वाचन में प्रयुक्त भारी वाहनों के स्वामी एक सप्ताह के अंदर जमा करें लॉग बुक
भदोही।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार मिश्र ने अपने एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 में प्रयुक्त समस्त भारी वाहनों ( बस / ट्रक ) के वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने वाहन का यदि लागबुक जमा न किये हो तो एक सप्ताह के अन्दर लागबुक जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में जमा कर अवमुक्ति प्रमाण – पत्र प्राप्त करें तथा जिनके लागबुक जमा हैं वे अपने वाहन का आर ० सी ० बुक एवं पासबुक अथवा चेकबुक की छायाप्रति दिनांक 23.05.2022 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में अवश्य जमा कर दें , ताकि वाहन के किराये -भाड़े का बिल तैयार कर भुगतान हेतु शासन से बजट की मांग की जा सके।
30 मई तक समर्पित करें अपात्र राशनकार्ड,अन्यथा होगी कार्यवाही
भदोही। ज़िला पूर्ति अधिकारी द्वारा जनपद भदोही के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि जो पात्रता की शर्तें पूर्ण नहीं करते हैं , अपात्रता की श्रेणी में आते हैं । वे अपना राशनकार्ड स्वेच्छा से समर्पित करा लें । राशनकार्ड समर्पण की अन्तिम तिथि दिनांक 30.05.2022 तक होगा । अन्यथा दिनांक 01.06.2022 होने वाले सत्यापन के दौरान अपात्र पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी । जिसके लिए अपात्र व्यक्ति ( कार्डधारक ) स्वयं जिम्मेदार होंगे ।
आईजीआरएस व अन्य पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता से करें निस्तारण- अपर जिलाधिकारी
0 आईजीआरएस व अन्य पोर्टलों पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का करें गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण
भदोही।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकार ी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय व तहसील/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर आईजीआरएस के साथ मां. मुख्यमंत्री पोर्टल व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतो के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा की गई।
शिकायतों के निस्तारण में अनियमितता व लापरवाही बरतने पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खमरियॉ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अधिशासी अभियंता, विद्युत विरण खण्ड भदोही, उप खण्ड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड भदोही, खण्ड विकास अधिकारी औराई, खण्ड विकास अधिकारी डीघ, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर, उप जिलाधिकारी भदोही तहसीलदार औराई, तहसीलदार ज्ञानपुर को प्रतिकूल प्रविष्टी जारी किया गया। इसी क्रम में पीडी डीआरडी0ओ0, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0 को सी0श्रेणी के बावजूद अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने सभी लंबित शिकायतों के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया वो स्वयं लॉगिन करें।
अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि विभागीय अधिकारी द्वारा शिकायत कर्ता से फोन से बात-चीत किया जाए। फोन न मिलने पर अधिनस्त कर्मचारियों को भेजकर उनसे रिपोर्ट/फीडबैक लेकर ही गुणवत्तापरक व सन्तुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होने विद्युत अधिशासी अभियन्ता ज्ञानपुर एवं पूर्ति निरीक्षक को सख्त चेतावनी देते हुए जमीनी व व्यवहारिक स्तर पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गम्भीरता से लेते हुए सहमत गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की जानकारी करने के लिए मानीटरिग सेल का गठन किया गया है, वहां से सही निस्तारण न पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है। जनपद में अब तक कुल 75 विभागों में 28329 कुल प्राप्त शिकायत सन्दर्भो के सापेक्ष 26975 का निस्तारित करते हुए 3475 सी0 श्रेणी के प्रकरण है। अधिकारी देख लें समय से निस्तारण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। डिफाल्टर न होने पाए। डिफाल्टर होने पर कार्रवाई होगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन में मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी।
बैठक में उप जिलाधिकारी भदोही श्री चन्द्रशेखर, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।