विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

डीआईजी ने एसओजी/सर्विलांस/ स्वाट टीम के कार्यों की समीक्षा की

मिर्जापुर। 
     शुुक्रवार को पुलिस डीआईजी विन्ध्याचल परिक्षेत्र रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के एसओजी/सर्विलांस/स्वाट टीम के कार्यों की समीक्षा की गयी। कहा अपराधियों का डाटाबेस तैयार किया जाए, पिछले मीटिंग में मेरे द्वारा यह बात कही गई थी लेकिन आपलोगों द्वारा डेटाबेस तैयार नहीं किया गया है जो आपत्तिजनक है, अपराधियों का डेटाबेस का रिकार्ड तैयार करके रखा जाए ताकि आपके स्थानांतरण हो जाने के उपरांत आपके स्थान पर अगले व्यक्ति की तैनाती होने पर अपराधी का पूरा रिकॉर्ड उसे प्राप्त हो सके जिससे उसे कार्य करने में सुगमता होगी। केवल जनपद के इनामियों पर ही कार्यवाही करने के अलावा रेंज के जनपद के इनामी व पड़ोसी रेंज व पड़ोसी प्रांत व जनपद जैसे इलाहाबाद, वाराणसी, मध्य प्रदेश , बिहार, झारखंड के इनामियों की सूची व उनका डोजियर बनाकर उन पर भी कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
एसओजी/स्वाट टीम  से एक ही तरह से कार्य लिया जा रहा है ,जबकि दोनों का कार्य अलग-2 है। स्वाट टीम का कार्य किसी बड़ी घटना नक्सली, आतंकवादी आदि के समय जैसे मंदिर या बड़ी मील फैक्ट्रियों या प्रतिष्ठित व्यक्ति पर कब्जे के दौरान कार्यवाही हेतु उस स्थान का पूरा नक्शा ,नक्शे की पूरी जानकारी उनके पास शस्त्र, उनके छुपे होने के स्थान और कैसे पकड़ा/ बरामद किया जाए आदि कार्यवाही कमांडो व एनएसजी की तरह से कार्य करने हेतु रिजर्व व संगठित बल के रूप में निर्मित किया गया है जिसके पास पर्याप्त वाहन व शस्त्र ,बल जिसकी संख्या 15 से 30 तक हो सकती है, जिसका प्रशिक्षण व ट्रेनिंग तथा अभ्यास ऐसे स्थानों  पर व्यवहारिक रूप से प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है ताकि ऐसे परिस्थितियों में वे ऑपरेशनल कार्यवाही  करके सफलता प्राप्त कर सकें।
अब तक कोई भी शस्त्र फैक्ट्री तथा शस्त्र का सप्लायर गैंग पकड़ा नहीं गया है इसे पकड़ने की आवश्यकता है इस प्रकार कार्य करने वाले पुराने गैंग के 5 वर्षों के थाने का रिकॉर्ड अपने जनपद व रेंज के जनपदों की सूची तैयार किया जाए कि इसमें से कितने अभियुक्त जेल में हैं ,कितने जमानत करा लिए हैं, इनका किसने जमानत लिया है वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं इनके जमानत निरस्तीकरण का प्रयास, इनके द्वारा अर्जित चल-अचल संपत्ति का विवरण प्राप्त करते हुए गुंडा, गैंगस्टर, 14 (1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार से शराब तस्कर जो हरियाणा या अन्य प्रांतों से सप्लाई करते हैं व ऐसे शराब माफियाओं जो फर्जी लोगो, क्यूआर कोड बनाकर नकली शराब बनाते हैं तथा गौतस्कर करने वाले गिरोह व एनडीपीएस के मालो के सप्लाई करने वाले गिरोह व उनके द्वारा अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति का विवरण व पूरा रिकॉर्ड प्राप्त करते हुए ऐसे मामलों में यदि गैंगस्टर व 14(1) के अंतर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही यदि नहीं की गई है तो एसओजी प्रभारी स्वयं गोपनीय रिपोर्ट बनाकर अपने पुलिस अधीक्षक को देंगे तथा व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी कार्रवाई किए जाने के संबंध में पूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुए कार्यवाही कराएंगे अगले मीटिंग में इस पर मेरे द्वारा समीक्षा की जाएगी।
      जनपद मिर्जापुर की एसओजी टीम को जो कार्य सुपुर्द किया गया उसको अच्छी तरह किया है लेकिन इनामियां पर कार्यवाही नहीं की गई है इस पर भी कार्रवाई करने की आवश्यकता हैl जनपद मिर्जापुर एसओजी द्वारा बताया गया कि जनपद में लूट ,चोरी का गैंग सक्रिय नहीं है जबकि प्रतिदिन चोरी, लूट जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं इस पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
    जनपद सोनभद्र एसओजी टीम को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रहकर कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि एनडीपीएस के मामले में जनपद सोनभद्र एक प्रकार का हब है,  जिसमें ज्यादा सक्रिय रहकर कार्य करने की आवश्यकता है एनडीपीएस के मामलों में पीट एनडीपीएस के तहत कार्यवाही नहीं की गई है जिसमें कार्यवाही करने की आवश्यकता हैl साधारणतया देखने में आ रहा है कि जो कार्य आप लोगों को बताए जाते हैं या मुखबिर द्वारा सूचना मिलती है या जिस कार्य में आप रुचि लेते हैं उस कार्य को अच्छे ढंग से करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर अपराध नियंत्रण का कार्य नहीं हो रहा है जिसको करने की आवश्यकता है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!