घटना दुर्घटना

भाजपा सभासद ने नगरपालिका कार्यालय में किया तोड़फोड़

0 ईओ बोले- सरकारी संपत्ति क्षति व महिला कर्मचारी से अभद्रता हुई
0 क्षतिग्रस्त सामानो का आकलन कराया जा रहा है,  मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा
मिर्जापुर। 
चुनार नगर पालिका परिषद कार्यालय में भाजपा सभासद मुनीम चौहान द्वारा शुक्रवार को दोपहर के 2 बजे बड़े पैमाने पर तोड़ फोड़ किया गया। घटना क्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध नजर आयी। अधिशासी अधिकारी कक्ष, जलकल अभियंता कक्ष, प्रधान लिपिक कक्ष आदि का टेबल टॉप, कुर्सी आदि तोड़ दिया गया।
सभासद का कहना है कि मेरे वार्ड में गुरुवार को  शादी पड़ा था,सफाई निरीक्षक लालमणि यादव से सफाई कराने के लिए कहा गया था। परंतु कोई सफाई कर्मचारी को नही भेजा गया। इसके साथ ही दो वर्ष पूर्व मोहल्ले में पाइप लाइन के विस्तार के लिए पत्रक  दिया था जो आज तक नही किया गया। अन्य वार्डो में पाइप लाइन का विस्तार कर दिया गया और पालिकाध्यक्ष द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया के तहत कार्यकराया जा रहा है।
सभासद ने बताया कि घटना के बाद पुलिस द्वारा पिटाई कर उसे हवालात मे डाल दिया गया है। वही अधिशासी अधिकारी राजपति बैश ने कहाकि अपनी सरकार मे सभासद का कृत बर्दाश्त नही होगा, उसने सरकारी संपत्ति का क्षति व महिला कर्मचारी के साथ अभद्र ब्यवहार किया है क्षति ग्रस्त सामानो का आकलन कराया जा रहा है, उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!