भदोही

मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, साथ ही भदोही जनपद की प्रमुख खबरें पढे विस्तार से

भदोही।  जिलाधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मार्गदर्शन के अन्तर्गत मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत जनपद भदोही में आज दिनांक 24.05.2022 को महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बाल विकास परियोजना अधिकारी अभोली एंव श्री प्रियंका गुप्ता जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र भदोही द्वारा मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं बालिका सुरक्षा के वारे में बताया गया तथा बेटी बचाओ.बेटी पढाओ के अन्तर्गत महिलाओंध्बालिकाओं को शपथ दिलाई गयी एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उददेश्य बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना जागरूकता पैदा करना आत्म सुरक्षा की कला को विकसित करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी।

 

मिशन शक्ति फेज.4.0 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ;कोविड.19 उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ;सामान्य पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के साथ ही बाल विवाह को अभिशाप बताते हुये यह वताया गया कि सामाजिक कुरूती के रूप में बाल विवाह एक बहुत ही वडी समस्या वन कर समाज के सम्मुख उत्पन्न हो रही है जिसको ध्यान में रखते हुये बाल विवाह किये जाने पर विधिक कार्यवाही की जानकारी एवं बाल विवाह से होने वाली परेशानीयो कठिनाईयों आदि की भी विस्तृत जानकारी दी गयी। जागरूकता कार्यक्रम में आये हुये महिलाओं बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता पूर्वक उपरोक्त योजनाओं एवं अधिनियमों की जानकारी ली। उपरोक्त सभी योजनाओं की जानकारी लाभ विकास भवन स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अभोली प्रियंका गुप्ता जिला समन्यवक जिला प्रोबेशन कार्यालय से महेन्द्र गुप्ता तथा अधिक संख्या में महिला पुरूष एंव समस्त प्रतिभागी स्कूल का स्टाप उपस्थित रहा।

 

डी0एम0 व एस0पी0 ने बैराखास में जन चौपाल लगा कर ग्रामीणो की समस्याओं का किया निस्तारण
0 सभी विभागीय अधिकारी कल बैराखास मे कैम्प लगा कर सभी योजनाओं से ग्रामीणांे को करे अच्छादित-जिलाधिकारी
0 पुलिस हेल्प लाईन नं0 112, 1090 व जमीन कब्जो एवं अपराध पर निर्भय होकर पुलिस को बताने पर दिया बल- पुलिस अधीक्षक
0 ग्रामीणांे की शिकायत पर लेखपाल मनीष पाण्डेय को जिलाधिकारी ने किया गया सस्पेन्ड
0 डी0एम0 व एस0पी0 ने चौपाल में सड़क सुरक्षा जागरूकता से लोागों को कराया अवगत
0 डी0एम0 व एस0पी0 ने बच्चों को चाकलेट देते हुये आगे पढने के लिये प्रोत्सहित किया
भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एव पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने वि0ख0 औराई के कम्पोजिट विद्यालय बैराखास में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओ का निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने विभागवार योजनााओं की लाभार्थियों से सत्यापन व समीक्षा करनें के बाद सभी विभागीय अधिकारियों को निदेर्शित किया की कल 25 मई को सभी अपने योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु कैम्प लगाकर ग्रामीणों को लाभ पहुचायें। अधिकांश ग्रामीणों द्वारा लेखपाल मनीष पाण्डेय के उपर भष्टाचार व अनियमिता के आधार पर जिलाधिकारी ने निलम्बित करने का निर्देश किया तथा ग्राम पंचायत सचिव अजित कुमार सिंह को भी फटकार लगाते हुये तत्परता से कार्य करने का निदेश दिया। उन्हो ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोकप्रिय योजनाओं जैसे- कन्या सुमंगला योजना, उज्जवला योजना, निशुल्क राशन वितरण से ग्रामीणों को अवगत कराते हुये लाभ लेने पर बल दिया।

 

पुलिस अधीक्षक ने हेल्प लाइन नं0 112 व 1090 कि उपयोगिता व महत्वा पर बल देते हुये बच्चों को अभिभावको द्वारा गैरकानूनी गातिविधियों -शराब, नशीली प्रदार्थ, अपराध से बचाने पर बल दिया। उन्होने युवाओं से पढ़ लिख कर प्रगति पथ पर आगे बढने की प्रेरणा दिया। उन्होने ग्रामीणों को जमीनो पर कब्जा, अपराध व कानून व्यवस्था के किसी भी मुद्दे पर निर्भय हो कर पुलिस को सुचित करने पर बल दिया जिस पर अभिलम्ब कार्य वाही की जायेगी।
बिजली विभाग की लाभार्थियों द्वार समीक्षा पर जिज्ञासू प्रजापति ने बताया कि सौभाग्य योजना के अर्न्तगत बिजली कनेक्शन के बाद भी बिजली ना आने पर विद्युत बिल अनवरत आ रहा है, बेसिक शिक्षा विभाग के द्वौरान डी0एम0 ने कक्षा 7 की संगीता एवं कक्षा 5 की श्रेया से आत्मीय संवाद करते हुये उन्हे आगे की पढ़ायी पर जोर दिया तथा डी0एम0 के कहने पर श्रेया ने मधुर ध्वनि में कविता सुनाई। डी0एम0 व एस0पी0 ने बच्चों को चाकलेट भी वितरण किया एक ग्रामीणों ने बताया की राजकीय हाईस्कूल मे सनवैया में विजली कनेक्शन नहीं है उस पर डी0एम0 ने तुरन्त डी0आई0ओ0एस0 को निदेर्शित किया। स्वच्छ पेयजल में ग्रामीण महिलाओं ने बताया की हरिजन बस्ती, बाम्हण बस्ती एवं मौर्या बस्ती में पानी गंदा व बदबूदार आ रहा है। जिस पर डी0एम0 ने जलनिगम को चेक कर समाधान करने का निर्देश दिया।

 

शौचालय विभाग की समीक्षा में समुदायिक शौचालय की केयर टेकर उत्थान महिला स्वयं सहायता समुह की सितारा देवी के प्रति लापरवाही व अनियमिता की शिकायत पर केयर टेकर सितारा देवी को हटा कर पायल स्वयं सहायता समुह को कार्य करने का जिम्मा सौपा गया।
वद्धावस्था/दिव्यागं/विधवा पेंशन व कन्या सुमंगला योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये ग्रामीणों को लाभार्थी बनने पर बल दिया गया। इसी तरह आगनवाडी, स्वाथ्य विभाग, राजस्व विभाग,सार्वजनिक वितरण प्रणाली, कृषि कार्यक्रम, पशुओं का टीकाकरण, मनरेगा आदि विभागों व योजनाओं की ग्रामीणों से सत्यापन कराते हुये समीक्षा कि गयी।
जन चौपाल में ब्लाक प्रमुख औरई श्री बृजमोहन मिश्रा, अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र, सी0डी0ओ0 श्री भानू प्रताप सिंह,उप जिलाधिकारी, श्री लाल बहादुर दूबे, डी0पी0आर0ओ0, उपायुक्त श्रम रोजगार, बी0डी0ओ0 सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

प्रमुख क्षेत्र पंचायत औराई, डी0एम0 व एस0पी0 ने विकास खण्ड औराइ के बैराखास के बिन्द बस्ती मे अमृत सरोवर हेतु किया भूमि पूजन
0 डी0एम0 व एस0पी0 ने अमृत सरोवर हेतु फावड़ा चला कर किया जल संचयन नवाचार
भदोही।  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलाधिकारी आर्यका अखौरीए पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनील कुमार औरई मा0 प्रमुख्य क्षेत्र पंचायत औराई बृज मोहन मिश्रा द्वारा विकास खण्ड औराई के ग्राम पंचायत बैराखास के बिन्द बस्ती में में विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन एवं कर तालाब मे फावड़ा चला कर अमृत सरोवर का शुभारंभ किया गया।
मा0 प्रमुख्य क्षेत्र पंचायत औराई बृज मोहन मिश्रा ने कहा कि केन्द्रध्प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि इन सरोवरों को बहुउद्देश्यीय स्वरूप में बनाया जाएगा। मानव जीवन का आधार जल है। लेकिन धीरे.धीरे कर जलस्तर कम होता जा रहा है। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए पूर्व में बने हुये तालाबों का जीर्णोद्वार अमृत सरोवर योजना के अर्न्तगत कराया जा रहा हैं। जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके। जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर योजना के अतंर्गत तालाब के चारों ओर वृहद वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि जल संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के तहत जनपद की 75 ग्राम पंचायतों में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जायेगाए जहाँ पर तालाब हैंए उन्हीं तालाबों का इस योजना के तहत जीर्णोद्धार कराया जायेगा तथा जहाँ पर बड़ा तालाब नहीं है वहाँ पर नये तालाब का निर्माण अमृत सरोवर के रूप में किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में जिला पंचायतए नगरीय निकायए व ग्राम पंचायत स्तर के 75 तालाबों का चयन अमृत सरोवर के अन्तर्गत कर लिया गया है तथा सौन्दरीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

 

जल जीवन मिशन की बैठक में गुणवत्ता व समय सीमा में पूर्ण करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
0 पेयजल पाइपों की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने दिया विशेष ध्यान
0 जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना के प्रगति हुई समीक्षा
भदोही। 

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशनए एवं ग्रामीण जलापूर्ति पाइप पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक किया । समीक्षा के दौरान योजना के सभी महत्वपूर्ण घटक इंटेक वेलए डब्लू0टी0पी0ए सी0डब्लू0आर0ए ओ0एस0टी0ए रॉ वाटर राइजिनिंग मेनए क्लीयर वाटर राइजिनिंग मेन एवं डिस्टीब्यूशन नेटवर्क इत्यादि कार्यो के आधार पर कार्यदायी संस्थाओ के द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी । कार्यदायी एजेंसी मेसस वैलशपन इंटर प्राइजेज एवं कावेरी इंफ़्रा प्रोजेक्ट प्राण् लिण्ए मेसर्स जीण्एण् इंफ़्राए इंडियन इंस्टिट्यूट फार डेवलपमेंट स्टडीज एंड रिसर्चए ओम ग्रामोदयोग एवं विकास समितिए मेसर्स मेधज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्राण् लिण्ए राज्य पेयजल एवं स्टेशन मिस्सन के अनतर्गत ज़िला परियोजना अनुश्रवण इकाई के कार्यो व प्रगति पर गहन समीक्षा की गई।

 

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जलनिगम को सभी कनट्रैक्टर को आवंटित प्रोजेक्ट सहित पता, मोबाईल नम्बर की सूची प्रेषित करने का निर्देश दिया। डी0एम0 ने डीघ ब्लाक के कुछ ठेकेदारो द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता से शासन को अवगत कराते हुये प्रतिकुल प्रविष्ट जारी करने का आदेश दिया। उन्होने सभी अधिकारियों व ठेकेदारो से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी लोग गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करें। उन्होने ने पेयजल पाइपों की गुणवत्ता रैंडमली चेकिंग एमानसून के पहले कार्य समाप्त करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 

उन्होंने पेयजल पाइपों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ।समीक्षा बैठक में पानी समिति ध्ग्राम जल स्वछता समितिए जन जागरूकता कार्यक्रमए ग्राम कार्य योजनाए सामुदायिक बैठकए महिला बैठकए प्रभात फेरी एवं हैंडवाश जागरूकता कार्यक्रम पर बल दिया गया । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया समस्त कार्यदायी संस्थाये अपने.अपने घटको यथा इंटेक वेल डब्लू0टी0पी0ए सी0डब्लू0आर0 रॉ राइजिंग मेनए क्लीयर वाटर राइजिंग डिस्टीब्यूशन नेटवर्क हाउस कनेक्शनो को पूर्ण कराते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करे समस्त कार्य निर्धारित समयानुसार पूर्ण कराया जाय अन्यथा प्रगति न लाने वाले एजेंसी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलन्द्र कुमार मिश्र ए मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंहए डीआईओ डॉण्पंकज कुमारए अधिशाषी अभियन्ता जल निगम मुजीब अहमदए डीसी डीपीएमयू श्री राम विलासण् यादव सहित सभी एजेंसियो के प्रोजेक्ट मैंनेजर उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!