मिर्जापुर

सीएससी संचालको द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली गई बाइक रैली

मिर्जापुर। 
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा माननीय राज्य मंत्री परिवहन (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह के निर्देश एवं जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार के दिशा निर्देशन में कॉमन सर्विस सेंटरो द्वारा द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बाइक रैली जन जागरूकता हेतु निकाली गई।
बाइक रैली को अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बाइक रैली का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण जनता को जागरूक करना है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सड़कों को साफ रखना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है तथा यातायात से संबंधित एंबुलेंस को रास्ता देना दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना।
कहाकि सिग्नल लाइट के तहत रेड लाइट होने पर स्टॉप लाइन से पीछे रुकना सड़क सुरक्षा अभियान के बेसिक नियम है। इस नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी है। अतः ज्यादा से ज्यादा लोग इस बेसिक नियम को आत्मसात करें इसीलिए बाइक रैली निकालकर जन-जन को जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक रमेन्र्द शुक्ला ने बताया कि बाइक रैली कलेक्टर परिसर से होते हुए भरूहना चैराहा पर जाकर समाप्त हुई। इस अभियान में सीएससी के कर्मठ संचालकों ने जोश के साथ हिस्सा लिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!