मिर्जापुर

ग्रापए संस्थापक बालेश्वर लाल की 35 वीं पुण्यतिथि पर सीएचसी में किया फल वितरण

अहरौरा, मिर्जापुर।
    ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 35वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को नगर के पंजाब नेशनल बैंक के पास मयंक जायसवाल के आवास पर मनाई गई। पत्रकारों ने बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
संगठन के प्रांतीय सदस्य हौशिला प्रसाद त्रिपाठी ने एसोसिएशन और उसके संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए गोष्ठी में अपना विचार व्यक्त किया। मंडल अध्यक्ष  राजेश अग्रहरी ने कहा कि भारत गांवों का देश है। गांव की अपनी अलग सभ्यता और संस्कृति है। जिस तरह से आकाश में तारे हैं, किंतु सूर्य के प्रकाश के आगे दिखाई नहीं देते हैं। उसी तरह गांव में तमाम तरह की प्रतिभाएं छुपी हैं।
ऐसे ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका अहम है। वे नकारात्मक खबरों से ऊपर उठकर ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने और सृजनात्मक कामों में अपनी लेखनी चलाएं, तब जाकर समाज व देश को तरक्की व खुशहाली के रास्ते पर लाया जा सकता है और यही बाबू बालेश्वर लालजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमार आनंद ने किया व संचालन मयंक जयसवाल ने किया। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने सीएचसी में जाकर मरीजों के बीच फल वितरण किया। डा हरिचंद्र, असलम खान,भारत भूषण त्रिपाठी, विकास चन्द्र अग्रहरी, नीरज केसरी, वीरेंद्र सिंह राजू सहित अन्य रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!