मिर्जापुर।
शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में थाना अदलहाट व थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना अदलहाट पर सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी दी गयी। इसके उपरान्त थाना परिसर का भ्रमण किया गया इस दौरान परिसर मे खड़े माल मुकदमाति वाहनों को देख कर आवश्यक दिश-निर्देश दिया गया।
स्नान गृह, शौचालय, थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, थाने के आरक्षी बैरक, मेंस, थाना परिसर, थाना मालखाना तथा कार्यालयी अभिलेखो के रख-रखाव का आकलन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों जैसे-अपराध रजि, भूमि विवाद रजि, ग्राम अपराध रजि, इत्यादि गहनता से चेक किया गया तथा सम्बन्धित को अभिलेखो को अद्यावधिक करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया।
चौकीदारो से वार्ताकर उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी तथा सम्बन्धित को निवारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थाना के प्रभारी निरीक्षक, हलका/चौकी प्रभारी के साथ मीटिंग की गयी। तत्पश्चात थाना परिसर मे उनि व कान्सटेबल द्वारा बलवा ड्रील का किया गया तथा शस्त्रों को खोलना बन्द करना व हैण्डलिग किया गया।
निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, पुलिस उपाधीक्षक चुनार सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।